पहले चोरी की गाड़ियों को मंगवाते....फिर फर्जी दस्तावेज तैयार कर बेचते, बिहार पुलिस ने ऐसे किया बड़े गिरोह का भंडाफोड़

Edited By Swati Sharma, Updated: 20 Apr, 2025 02:39 PM

east champaran vehicle theft gang busted two arrested

Motihari Crime News: बिहार के पूर्वी चंपारण जिला में वाहन चोरी में लिप्त एक बड़े और संगठित गिरोह का पुलिस ने उछ्वेदन कर मामले में चार बोलेरो गाड़ियों के साथ दो अपराधियों को गिरफ्तार किया है।  पुलिस अधीक्षक स्वर्ण प्रभात ने शनिवार को एक प्रेस नोट जारी...

Motihari Crime News: बिहार के पूर्वी चंपारण जिला में वाहन चोरी में लिप्त एक बड़े और संगठित गिरोह का पुलिस ने उछ्वेदन कर मामले में चार बोलेरो गाड़ियों के साथ दो अपराधियों को गिरफ्तार किया है।  

पुलिस अधीक्षक स्वर्ण प्रभात ने शनिवार को एक प्रेस नोट जारी कर बताया कि इस गिरोह के जिला में सक्रिय होने की गुप्त सूचना मिली थी। इसके बाद 18 अप्रैल को यह अरेराज अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी रंजन कुमार के नेतृत्व में गठित टीम ने हरसिद्धि थाना क्षेत्र के मनीकपुर गांव में छापेमारी की। इस दौरान राजेश्वर दास और उमेश दास को उसके घर से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ में खुलासा हुआ कि वे चोरी की गाड़ियां मंगवाते थे और उन्हें फर्जी दस्तावेज तैयार कर चलाते या बेचते थे। इस गिरोह में ऐसे लोग भी शामिल हैं, जो गाड़ियों के नकली कागजात और नंबर प्लेट बनाने का काम करते हैं। इस नेटवर्क के अन्य सदस्य भी जल्द गिरफ्तार कर लिए जाएंगे।

प्रभात ने बताया कि पुलिस टीम ने गिरफ्तार अपराधियों की निशानदेही पर चोरी की चार बोलेरो गाड़ियां बरामद की है। ये गाड़ियां फर्जी कागजातों और नम्बर प्लेटों के द्वारा संचालित की जा रही थीं। इस मामले में हरसिद्धि थाना क्षेत्र के मानिकपुर निवासी दशरथ दास के पुत्र राजेश्वर दास और भोला दास के पुत्र उमेश दास को गिरफ्तार किया गया है।
 

Related Story

Trending Topics

IPL
Punjab Kings

100/4

12.1

Royal Challengers Bangalore

Punjab Kings are 100 for 4 with 7.5 overs left

RR 8.26
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!