Bridal Mehndi Designs:शादी से पहले जरूर देखें ये ट्रेंडिंग ब्राइडल मेहंदी डिजाइंस, हर कोई रह जाएगा देखता

Edited By Ramanjot, Updated: 04 May, 2025 09:29 AM

bridal mehndi designs

बिहार की दुल्हनें अब पारंपरिक मेहंदी डिजाइंस से एक कदम आगे बढ़ चुकी हैं। आज की ब्राइड्स केवल रीति-रिवाजों तक सीमित नहीं रहना चाहतीं, बल्कि वो अपने लुक में ट्रेंड और पर्सनल टच का मेल चाहती हैं।

Bridal Mehndi Designs: बिहार की दुल्हनें अब पारंपरिक मेहंदी डिजाइंस से एक कदम आगे बढ़ चुकी हैं। आज की ब्राइड्स केवल रीति-रिवाजों तक सीमित नहीं रहना चाहतीं, बल्कि वो अपने लुक में ट्रेंड और पर्सनल टच का मेल चाहती हैं। खासकर शादी के दिन लगने वाली मेहंदी अब सिर्फ रिवाज नहीं, बल्कि एक फैशन स्टेटमेंट बन चुकी है। यही वजह है कि प्रदेश में दुल्हनों के बीच मॉडर्न, फ्यूज़न और थीम बेस्ड मेहंदी डिजाइनों का जबरदस्त क्रेज देखा जा रहा है।

PunjabKesari

अब दुल्हनें चाहती हैं कि उनकी मेहंदी में सिर्फ पारंपरिक बेल-बूटे ही नहीं, बल्कि दूल्हे का चेहरा, शादी की तारीख, और यहां तक कि पूरी लव स्टोरी भी डिजाइन के रूप में उभर आए। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इन डिजाइनों में अरेबिक स्टाइल, इंडो-वेस्टर्न पैटर्न और मिनिमलिस्ट मेहंदी का खास जलवा है।

 1. ग्लिटरी मेहंदी डिजाइन (Glittery Mehndi Design)

यह नया ट्रेंड खासकर शाम की शादी या रिसेप्शन के लिए परफेक्ट है। इसमें पारंपरिक मेहंदी डिजाइन के साथ गोल्डन या सिल्वर ग्लिटर का इस्तेमाल किया जाता है जो दुल्हन के हाथों को चमकदार और आकर्षक बना देता है।

PunjabKesari

2. व्हाइट मेहंदी डिजाइन (White Mehndi Design)

बिहार के अर्बन ब्राइड्स के बीच यह डिजाइन तेजी से ट्रेंड में है। इसमें पारंपरिक ब्राउन हिना की जगह सफेद मेहंदी का इस्तेमाल होता है जो स्किन पर टेम्पररी टैटू जैसा लुक देता है। खासकर हल्दी या संगीत फंक्शन के लिए ये डिजाइन आकर्षक विकल्प है।

PunjabKesari

बूटीक-पैटर्न मेहंदी (Boutique-Pattern Mehndi)

इस डिजाइन में कपड़ों के ज़रिए इंस्पायर्ड एलिमेंट्स होते हैं जैसे ज़री, बुट्टा, बॉर्डर या हैंडलूम से प्रेरित मोटिफ। यह डिजाइन पारंपरिक और मॉडर्न का खूबसूरत मिश्रण बनाता है और बिहार की बुटीक-प्रेमी दुल्हनों के लिए परफेक्ट है।

PunjabKesari

 मिथिला मेहंदी डिजाइन (Mithila-Inspired Mehndi Design)

बिहार की पहचान मिथिला पेंटिंग अब मेहंदी डिजाइनों में भी दिखने लगी है। इसमें मछली, कमल, सूरज और पारंपरिक मिथिला आकृतियों का उपयोग कर आकर्षक और सांस्कृतिक मेहंदी तैयार की जाती है।

PunjabKesari

डेस्टिनेशन वेडिंग मेहंदी (Destination Wedding Mehndi)

अगर आपकी शादी किसी खास लोकेशन पर है (जैसे गोवा, जयपुर, या किसी फॉरेन डेस्टिनेशन), तो यह डिजाइन उस जगह से जुड़े मोटिफ (जैसे बीच, किला, हवाई जहाज) को मेहंदी में शामिल करता है। यह पर्सनल टच के लिए शानदार विकल्प है।

PunjabKesari

नेम इनिशियल और हैशटैग डिजाइन (Name Initial & Hashtag Mehndi Design)

दूल्हे-दुल्हन के नाम के पहले अक्षर या शादी के खास हैशटैग (जैसे #RaviKiRani) को मेहंदी में स्टाइलिश तरीके से छिपाया जाता है। आज की सोशल मीडिया फ्रेंडली जेनरेशन के लिए यह परफेक्ट है।

PunjabKesari


 

Related Story

Trending Topics

IPL
Sunrisers Hyderabad

Delhi Capitals

61/5

12.0

Delhi Capitals are 61 for 5 with 8.0 overs left

RR 5.08
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!