Edited By Swati Sharma, Updated: 16 Dec, 2025 02:40 PM

Supaul News: बिहार के सुपौल जिले में मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के तहत सोमवार को सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) और बिहार पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुये 38.5 किलोग्राम गांजा बरामद किया है।
Supaul News: बिहार के सुपौल जिले में मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के तहत सोमवार को सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) और बिहार पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुये 38.5 किलोग्राम गांजा बरामद किया है।
यह बरामदगी भारत- नेपाल सीमा के समीप सीमा स्तंभ संख्या- 201 के पास स्थित कोशिकापुर गांव में की गई है। प्राप्त सूचना के आधार पर एसएसबी और बिहार पुलिस की संयुक्त टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए कोशिकापुर निवासी राज कुमार शर्मा (42) के घर का घेराव कर छापेमारी की। छापेमारी के दौरान घर के अंदर रखी कुछ बोरियों की तलाशी ली गई, जिसमें कुल 38.5 किलोग्राम गांजा पाया गया। बरामद किये गये गांजा को जब्त कर आगे की विधिक कार्रवाई के लिए सुपौल जिले के बीरपुर थाना को सौंप दिया गया है।
इस संयुक्त अभियान में एसएसबी के सहायक कमांडेंट राज कुमार, बिहार पुलिस के उप- निरीक्षक प्रेम चंद पासवान समेत एसएसबी और पुलिस के अन्य जवान भी शामिल थे। जब्त गांजा की अनुमानित कीमत करीब 15.40 लाख रुपए बताई जा रही है।