दोहरीकरण कार्य के चलते दरभंगा-अहमदाबाद स्पेशल ट्रेन के मार्ग में किया गया परिवर्तन, देखें शेड्यूल

Edited By Swati Sharma, Updated: 30 Dec, 2022 02:57 PM

changes made in the route of darbhanga ahmedabad train due to doubling work

रेलवे ने यात्रियों की सुविधा हेतु पूर्वोत्तर रेलवे के वाराणसी मण्डल पर स्थित मऊ-शाहगंज खण्ड के सठियांव-आजमगढ़-सरायरानी-फरिहा स्टेशनों के मध्य दोहरीकरण कार्य के लिए 07 जनवरी तक प्री-नान इण्टरलॉक और 08 से 10 जनवरी, 2023 तक नान-इण्टरलॉक कार्य होगा। इसके...

दरभंगाः रेलवे ने यात्रियों की सुविधा हेतु पूर्वोत्तर रेलवे के वाराणसी मण्डल पर स्थित मऊ-शाहगंज खण्ड के सठियांव-आजमगढ़-सरायरानी-फरिहा स्टेशनों के मध्य दोहरीकरण कार्य के लिए 07 जनवरी तक प्री-नान इण्टरलॉक और 08 से 10 जनवरी, 2023 तक नान-इण्टरलॉक कार्य होगा। इसके चलते दरभंगा-अहमदाबाद स्पेशल ट्रेन के मार्ग में परिवर्तन किया गया है। इसके अलावा कई अन्य गाड़ियों का शार्ट टर्मिनेट एवं नियंत्रण किया जाएगा। इसकी जानकारी रेलवे मुख्य जनसंपर्क पदाधिकारी वीरेंद्र कुमार ने इसकी जानकारी दी।

मार्ग परिवर्तन कर चलाई जाने वाली ट्रेनें

  • दरभंगा-अहमदाबाद एक्सप्रेस गाड़ी संक्या न.19166ः  यह ट्रेन 31 दिसम्बर, 2022 को  अपने निर्धारित मार्ग मऊ-शाहगंज के स्थान पर परिवर्तित मार्ग मऊ-औंड़िहार-जौनपुर-शाहगंज के रास्ते चलाई जाएगी।
  • दरभंगा-अहमदाबाद स्पेशल गाड़ी संख्या न. 09466ः यह ट्रेन 02 एवं 09 जनवरी 2023 को अपने निर्धारित मार्ग फेफना-मऊ-शाहगंज- जौनपुर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग फेफना-औंड़िहार-जौनपुर के रास्ते चलाई जाएगी।
  • अजमेर-किशनगंज एक्सप्रेस गाड़ी संख्या न.15716ः यह ट्रेन 02, 03, 05 एवं 09 जनवरी 2023 को  अपने निर्धारित मार्ग शाहगंज-मऊ के स्थान पर परिवर्तित मार्ग शाहगंज-जौनपुर-औंड़िहार-मऊ के रास्ते चलाई जाएगी।
  • अमृतसर–जयनगर एक्सप्रेस गाड़ी संख्या न. 14650ः  अमृतसर से 2 , 4 और 07 जनवरी 2023 को चलने वाली अमृतसर-जयनगर एक्सप्रेस  परिवर्तित मार्ग शाहगंज-जौनपुर -औंड़िहार-मऊ के रास्ते चलाई जाएगी।
  • जयनगर-अमृतसर स्पेशल गाड़ी संख्या न.04651ः यह ट्रेन 08 जनवरी 2023 को  अपने निर्धारित मार्ग फेफना-मऊ- शाहगंज के स्थान पर परिवर्तित मार्ग फेफना-औंड़िहार- जौनपुर-शाहगंज के रास्ते चलाई जाएगी।


नियंत्रित करके चलाई जाने वाली ट्रेनें

  • जयनगर-अमृतसर स्पेशल गाड़ी संख्या न.04651ः यह ट्रेन 30 दिसंबर एवं 03 जनवरी 2023 को  30 मिनट नियंत्रित कर चलाई जाएगी।
  • अमृतसर-जयनगर स्पेशल गाड़ी संख्या न.14650ः अमृतसर से 01 जनवरी, 2023 को अमृतसर-जयनगर स्पेशल ट्रेन 30 मिनट नियंत्रित कर चलाई जाएगी।
  • दरभंगा-अहमदाबाद एक्सप्रेस गाड़ी संख्या न.19166ः यह ट्रेन 04 एवं 07 जनवरी 2023 को  90 मिनट नियंत्रित कर चलाई जाएगी।


शार्ट टर्मिनेट कर चलाई जाने वाली ट्रेनें

  • कोलकाता-आज़मगढ़ एक्सप्रेस गाड़ी संख्या न.13137ः यह ट्रेन 02 और 09 जनवरी 2023 को मऊ स्टेशन पर यात्रा समाप्त करेगी तथा यह गाड़ी मऊ-आज़मगढ़ के मध्य निरस्त रहेगी।
  • आज़मगढ़ से 03 एवं 10 जनवरी, 2023 को प्रस्थान करने वाली 13138 आज़मगढ़-कोलकाता एक्सप्रेस मऊ स्टेशन से चलाई जाएगी तथा यह गाड़ी आज़मगढ़-मऊ के मध्य निरस्त रहेगी।


 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!