Edited By Ramanjot, Updated: 01 Oct, 2023 03:14 PM

एनआईए ने विशेष प्रभारी न्यायाधीश अभिजीत सिन्हा की अदालत में यह आरोप पत्र अभियुक्त सूबेदार यादव, रामप्रसाद यादव, अभ्यास मिले उर्फ प्रेम भुइया और अभिजीत यादव के खिलाफ दाखिल किया है। मामला वर्ष 2021 में औरंगाबाद के चर्चित नरेश सिंह भोक्ता हत्याकांड का...
पटना: बिहार में औरंगाबाद जिले के चर्चित नरेश सिंह भोक्ता हत्याकांड में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने शनिवार को विशेष अदालत में मामले के जेल में बंद चार अभियुक्तों के खिलाफ पूरक आरोप पत्र दाखिल किया।
एनआईए ने विशेष प्रभारी न्यायाधीश अभिजीत सिन्हा की अदालत में यह आरोप पत्र अभियुक्त सूबेदार यादव, रामप्रसाद यादव, अभ्यास मिले उर्फ प्रेम भुइया और अभिजीत यादव के खिलाफ दाखिल किया है। मामला वर्ष 2021 में औरंगाबाद के चर्चित नरेश सिंह भोक्ता हत्याकांड का है। औरंगाबाद में इस हत्याकांड की प्राथमिकी दर्ज कर स्थानीय पुलिस जांच कर रही थी।
अब तक 8 के खिलाफ आरोप पत्र दाखिल कर चुकी है NIA
जांच में उग्रवादी संगठन की संलिप्तता उजागर होने पर मामला एनआईए को सौंपा गया। एनआईए अपनी प्राथमिकी संख्या 25/2022 दर्ज कर अनुसंधान कर रही है। एनआईए इस मामले में अब तक आठ के खिलाफ आरोप पत्र दाखिल कर चुकी है।