Simple Mehndi Design:खूबसूरती में लग जाएगा चार चांद, हाथों पर रचाएं ये आकर्षक मेहंदी डिजाइन

Edited By Ramanjot, Updated: 26 Apr, 2025 12:31 PM

latest mehndi designs

बिहार में शादी का सीजन पूरे शबाब पर है, और इसी के साथ रंग-बिरंगी मेहंदी की खुशबू हर गली-मोहल्ले को महका रही है।

Simple Mehndi Design: बिहार में शादी का सीजन पूरे शबाब पर है, और इसी के साथ रंग-बिरंगी मेहंदी की खुशबू हर गली-मोहल्ले को महका रही है। सजी-धजी दुल्हनें, हंसी-ठिठोली करती सहेलियां और गीतों की गूंज के बीच मेहंदी के डिजाइन आज हर शादी की पहली ज़रूरत बन गए हैं।

PunjabKesari

Latest Mehndi Designs | Bridal Mehndi

कभी "मेहंदी है रचने वाली..." की तर्ज पर झूमती बारातें होती थीं, आज डिजिटल दौर में भी वही परंपरा हृदय में जिंदा है — बस, डिज़ाइनों में थोड़ी और आधुनिकता आ गई है।

PunjabKesari

नए डिज़ाइन में छिपा है परंपरा का स्पर्श (Wedding Mehndi Designs | LatestMehndiDesigns)

आज की दुल्हनें पारंपरिक मोटिफ्स जैसे पैस्ले, मयूर, डुल्हा-डुल्हन और मंत्रों की आकृति के साथ मॉडर्न टच भी चाहती हैं। कुछ लड़कियां "पर्सनलाइज़्ड मेहंदी" का चलन अपना रही हैं — जैसे शादी की तारीख, पति का नाम या उनकी पसंद की चीज़ें डिज़ाइन में शामिल करना।

PunjabKesari

फैशन से परे, मेहंदी है बिहार की पहचान (Full Hand Mehndi Designs | FullHandMehndiDesigns )

बिहार में मेहंदी सिर्फ श्रृंगार नहीं, सौभाग्य और शुभता का प्रतीक मानी जाती है। शादी से एक दिन पहले होने वाला ‘मेहंदी समारोह’ अब सिर्फ रस्म नहीं, बल्कि एक ग्रैंड फंक्शन बन चुका है जिसमें थीम डेकोर, लाइव डीजे और प्रोफेशनल फोटोग्राफर्स तक शामिल रहते हैं।

PunjabKesari

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Mumbai Indians

Lucknow Super Giants

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!