Edited By Nitika, Updated: 17 Apr, 2023 02:07 PM

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने उर्दू रोजनामा (दैनिक समाचार पत्र) फारूकी तंजीम के संपादक एमए जफर के निधन पर गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है।
पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने उर्दू रोजनामा (दैनिक समाचार पत्र) फारूकी तंजीम के संपादक एमए जफर के निधन पर गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है।
मुख्यमंत्री ने अपने शोक संदेश में कहा है कि स्व. एमए जफर ने बिहार एवं झारखंड में उर्दू पत्रकारिता को नया आयाम दिया। वे अपने जिंदगी के आखिरी समय तक लेखन कार्य और पत्रकारिता से जुड़े रहे। उनके निधन से पत्रकारिता विशेषकर उर्दू पत्रकारिता के क्षेत्र में अपूरणीय क्षति हुई है।
वहीं नीतीश कुमार ने कहा कि ईश्वर से प्रार्थना है कि वे उन्हें जन्नत में अहम मकाम अता करे और उनके परिवार वालों को इस अपूरणीय क्षति को सहन करने की ताकत दें।