CM नीतीश ने नालंदा चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल में विभिन्न योजनाओं का किया शिलान्यास और उद्घाटन

Edited By Swati Sharma, Updated: 16 Sep, 2023 12:08 PM

cm nitish inaugurated and laid the foundation stone of many schemes in nmch

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शुक्रवार को नालंदा मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल परिसर में शिलापट्ट अनावरण कर विभिन्न योजनाओं का शिलान्यास, उद्घाटन एवं लोकार्पण किया। मुख्यमंत्री ने नालंदा चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल, पटना के परिसर में एकीकृत लॉन्ड्री...

पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शुक्रवार को नालंदा मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल परिसर में शिलापट्ट अनावरण कर विभिन्न योजनाओं का शिलान्यास, उद्घाटन एवं लोकार्पण किया। मुख्यमंत्री ने नालंदा चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल, पटना के परिसर में एकीकृत लॉन्ड्री तथा 100 शय्यावाले प्री-फेब फिल्ड अस्पताल का शिलापट्ट अनावरण कर एवं फीता काटकर उद्घाटन किया। 

PunjabKesari

मुख्यमंत्री ने लॉन्ड्री भवन के प्रथम तल पर प्रस्तावित 100 शय्यावाले प्री-फैब फिल्ड अस्पताल का शिलान्यास भी किया। मुख्यमंत्री ने नालंदा चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल पत्ति में एकीकृत लॉन्ड्री सुविधा का शुभारंभ करने के पश्चात् इस एकीकृत इकाई का निरीक्षण किया और वहां की कार्यपद्धति एवं व्यवस्थाओं की जानकारी ली। पटना चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल, नालंदा चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल, हॉदेश गांधी हृदय रोग संस्थान जैसे महत्वपूर्ण स्वास्थ्य संस्थानों में उपयोग में लाई जानेवाली चादर तौलिए एवं अन्य कपड़ों की धुलाई तथा गुणवत्तापूर्ण साफ-सफाई को ध्यान में रखते हुए स्वास्थ्य विभाग द्वारा 'क्विक क्लीन एजेंसी को एकीकृत व्यवस्था संचालित करने के लिए अधिकृत किया गया है। यह इकाई अत्याधुनिक उपकरणों से सुसज्जित है, जिसकी क्षमता 12-14 टन प्रतिदिन है। यह इकाई देश के साथ-साथ बिहार की भी सबसे बड़ी एवं प्रथम इकाई है।

PunjabKesari

मुख्यमंत्री ने नालंदा चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल परिसर में फ्री-फैब तकनीक से निर्मित 100 शय्या के फिल्ड अस्पताल भवन का उद्घाटन किया। सभी 100 शय्या पर ऑक्सीजन पाइपलाइन के माध्यम से ऑक्सीजन आपूर्ति की व्यवस्था की गई है। इस भवन में 6 चिकित्सक का 7 नर्स स्टेशन के अतिरिक्त 1 ऑपरेशन थियेटर 1 एक्स-रे कक्ष, आइसोलेशन कक्ष, व्यायाम कथा एवं ब्लड सैंपल कलेक्शन सेंटर की व्यवस्था की गई है। मुख्यमंत्री ने नालंदा चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल परिसर में ही फ्री-फेब तकनीक से एक अतिरिक्त 100 शय्या के फिल्ड अस्पताल भवन का शिलान्यास भी किया। इस अस्पताल में भी उसी तरह की सारी सुविधाओं की व्यवस्था होगी। इस परियोजना को तीन महीने में पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है। 

PunjabKesari

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!