CM नीतीश ने ग्रामीण कार्य विभाग की 5,061 योजनाओं का किया शिलान्यास व उद्घाटन

Edited By Khushi, Updated: 14 Jun, 2023 08:17 PM

cm nitish laid the foundation stone and inaugurated 5 061 schemes

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से मार्गस्थित संकल्प से 88887 करोड़ रुपये की लागत की ग्रामीण कार्य विभाग की 5,081 योजनाओं का शिलान्यास, कार्यारंभ एवं उद्घाटन किया।

Patna: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से मार्गस्थित संकल्प से 88887 करोड़ रुपये की लागत की ग्रामीण कार्य विभाग की 5,081 योजनाओं का शिलान्यास, कार्यारंभ एवं उद्घाटन किया। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि आज 88557 करोड़ रुपये की लागत से 5,081 योजनाओं के उद्घाटन, कार्यारंभ एवं शिलान्यास के लिए ग्रामीण कार्य विभाग को धन्यवाद देता हूं। आज 1,554 करोड़ रूपये लागत की 1,382 योजना का उद्घाटन, 3,172 करोड़ रुपये लागत की 2,260 योजनाओं का शिलान्यास एवं 18 करोड़ रुपये लागत की 1480 योजनाओं का कार्यारंभ किया गया है। इसके तहत 50000 ग्रामीण पय एवं 31 पुल निर्माण की योजना है। उन्होंने कहा कि हमने वर्ष 2007 में ग्रामीण कार्य विभाग की शुरुआत कराई थी। इससे ग्रामीण क्षेत्रों में आवागमन को बेहतर करने के साथ-साथ किसानों के फसल की बिक्री में सुविधा हुयी।

"2000 में श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी ने शुरू की थी प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना"
मुख्यमंत्री ने कहा कि वर्ष 2000 में श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी ने प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना शुरू की थी। इसके तहत 100 प्रतिशत राशि केंद्र सरकार देती थी। अभी जो लोग केंद्र सरकार में हैं। उन्होंने वर्ष 2015 में इसे 60- 40 कर दिया। प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के खर्च को देखा जाए तो अब वह 50- 50 हो गया है। पहले 1000 की आबादी वाले क्षेत्रों में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना से सड़क निर्माण कराया जाता था। बाद में इसे 500 आबादी कर दिया गया। हम लोगों ने अपनी तरफ से 500 से लेकर 1000 तक की आबादी वाले गांवों को जोड़ने के लिये मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना की शुरुआत की। इसे बाद में 250 से अधिक की आबादी वाले गांवों को जोड़ने की योजना बनायी गयी। ग्रामीण टोला सम्पर्क निश्चय योजना के तहत 100 से 250 तक की आबादी वाले ग्रामीण वालों को पक्की सड़क से जोड़ने की योजना बनायी गयी, जिसमें मुख्यतः अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति या अति पिछड़ा वर्ग के रहने वाले लोग होते हैं। पहले गरीब-गुरबा, अनुसूचित जाति-जनजाति, अति पिछड़े वाले इलाके में सड़कें नहीं होती थी। वर्ष 2016 में हम लोगों ने सात निश्चय योजना के तहत इसे करने का फैसला लिया।

"आज -कल वे लोग श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी जी का नाम भी नहीं लेते"
मुख्यमंत्री ने कहा कि आज -कल वे लोग श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी जी का नाम भी नहीं लेते हैं। हम लोगों के द्वारा कराये गये पुराने कार्यों को भी आप लोग जरूर याद रखियेगा। वर्ष 2018 से ही हम सड़कों को मेंटेन करने के लिए कहते रहे हैं। सड़क, पुल-पुलिया एवं भवनों को विभाग के द्वारा ही मेंटेनेंस का काम कराया जाना है। इसके लिए जितने इंजीनियर और दूसरे कर्मी की जरूरत है, उसकी बहाली तेजी से करायें। हमने भी इंजीनियरिंग की पढ़ाई की है, आप लोग मेरी बात माने और उस पर अमल कीजिये। जो इंजीनियर अच्छा काम करते हैं। उनके कार्यों की क्षेत्र के लोग काफी तारीफ करते हैं। उन्होंने कहा कि टेंडर देने के बाद भी इंजीनियर की यह रिस्पांसिबिलिटी है कि वह जाकर देखें कि काम में देरी क्यों हो रही है, कैसा काम हो रहा है। मुख्यमंत्री ने कहा कि विभाग के कार्यों की समीक्षा के दौरान हमें यह बताया गया कि वर्ष 2024 के जनवरी तक अधूरे काम पूरे हो जायेंगे। इसे तेजी से करते हुए जल्द पूर्ण करें। कोई नहीं जानता है कि चुनाव कब होगा। समय से पहले इसी साल चुनाव हो सकता है।

"ग्रामीण सड़कों के निर्माण से आवागमन हुआ है बेहतर"
सीएम नीतीश ने कहा कि मेंटेनेंस कार्य जरूरी है इसे अपने विभाग के द्वारा ही इसे करायें। इस कार्य के लिये और लोगों की नियुक्ति होगी तो ज्यादा से ज्यादा लोगों को काम करने का मौका मिलेगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि पहले हमने 6 घंटे में राज्य के सुदूर इलाकों से पटना पहुंचने का लक्ष्य निर्धारित किया था। इसके बाद अब राज्य के सुदूर इलाकों से 5 घंटे में पटना पहुंचने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है, उस पर तेजी से कार्य किया जा रहा है। ग्रामीण सड़कों के निर्माण से आवागमन बेहतर हुआ है। छात्र-छात्राओं को पढ़ने में सुविधा हो रही है तथा किसानों को उत्पादन की बिक्री में सुविधा हो रही है। उन्होंने कहा कि जो भी अभियंता बहाल होंगे, उनके कार्यों के बारे में ठीक से बतायें। हम भी जब क्षेत्र में जायेंगे तो उन्हें बेहतर ढंग से कार्य करने के बारे में बतायेंगे। उन्होंने कहा कि समाधान यात्रा के दौरान लोगों ने जो अपनी समस्या बताई है उसके समाधान के लिये भी कार्य किया जा रहा है। गरीब- 1-गुरवा, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति अति पिछड़ा वर्ग के रहने वाले लोगों के टोलों को सम्पर्कता के बचे हुए कामों को जल्द पूरा करें। ग्रामीण कार्य विभाग अच्छे ढंग से कार्य कर रहा है। मुझे खुशी होगी कि आप लोग सभी काम समय पर पूर्ण करें। आज के इस कार्यक्रम में शामिल होकर मुझे काफी अच्छा लगा है।

कार्यक्रम के दौरान कई नेता थे मौजूद 
वहीं, कार्यक्रम में मुख्यमंत्री को ग्रामीण कार्य विभाग के सचिव पंकज कुमार पाल ने हरित पौधा एवं प्रतीक चिन्ह भेंटकर स्वागत किया। कार्यक्रम के दौरान ग्रामीण कार्य विभाग द्वारा किये जा रहे कार्यों पर आधारित एक लघु वृत्तचित्र प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम को उप मुख्यमंत्री सह ग्रामीण कार्य मंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव, मुख्य सचिव आमिर सुबहानी एवं ग्रामीण कार्य विभाग के सचिव पंकज कुमार पाल ने भी संबोधित किया।

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!