Edited By Swati Sharma, Updated: 29 Apr, 2023 10:35 AM

बता दें कि लालू करीब सात महीने से अपने गृह प्रदेश से दूर थे। इस दौरान उन्होंने सिंगापुर में किडनी प्रतिरोपण कराया था। लालू अपनी सबसे बड़ी बेटी और सांसद मीसा भारती के दिल्ली स्थित आवास पर रह रहे थे। बिहार की राजनीति में ‘‘बड़े भाई-छोटे भाई' के रूप...
पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शुक्रवार को राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के अध्यक्ष लालू प्रसाद के पटना पहुंचने पर उनसे मुलाकात की। राजद सुप्रीमो के लंबे समय के बाद अपने गृह नगर पहुंचने के कुछ घंटों बाद नीतीश देर शाम पूर्व मुख्यमंत्री और लालू की पत्नी राबड़ी देवी के आवास पर पहुंचे।
करीब सात महीने बाद पटना लौटे लालू
बता दें कि लालू करीब सात महीने से अपने गृह प्रदेश से दूर थे। इस दौरान उन्होंने सिंगापुर में किडनी प्रतिरोपण कराया था। लालू अपनी सबसे बड़ी बेटी और सांसद मीसा भारती के दिल्ली स्थित आवास पर रह रहे थे। बिहार की राजनीति में ‘‘बड़े भाई-छोटे भाई'' के रूप में जाने जाने वाले राजद प्रमुख और जनता दल यूनाइटेड (जदयू) के प्रमुख नीतीश 1970 के दशक के जेपी आंदोलन के समय से करीबी सहयोगी रहे हैं।
इससे पहले लालू ने अखिलेश यादव से की थी मुलाकात
गौरतलब हो कि इससे पहले राजद सुप्रीमो ने बृहस्पतिवार को नई दिल्ली में अपनी बेटी और राज्यसभा सांसद मीसा भारती के आवास पर समाजवादी पार्टी (सपा) के प्रमुख अखिलेश यादव से मुलाकात की थी। लालू के अगले लोकसभा चुनाव और बिहार विधानसभा चुनाव से पहले विपक्षी दलों को एकजुट करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने की संभावना है।