मोकामा मिड-डे मील कांड: NHRC ने नीतीश सरकार और पटना SSP को भेजा नोटिस

Edited By Ramanjot, Updated: 02 May, 2025 10:43 AM

nhrc notice bihar government

राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (NHRC) ने बिहार के मोकामा में सरकारी स्कूल में मिड-डे मील खाने के बाद 100 से ज्यादा बच्चों के बीमार होने के मामले में बड़ा कदम उठाया है।

पटना: राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (NHRC) ने बिहार के मोकामा में सरकारी स्कूल में मिड-डे मील खाने के बाद 100 से ज्यादा बच्चों के बीमार होने के मामले में बड़ा कदम उठाया है। आयोग ने राज्य सरकार के मुख्य सचिव और पटना के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP) को नोटिस जारी कर दो हफ्ते के भीतर विस्तृत रिपोर्ट तलब की है।

सब्जी में निकला मरा हुआ सांप, फिर भी परोसा गया खाना!

NHRC ने यह कार्रवाई मीडिया रिपोर्ट्स के आधार पर की है। खबरों के मुताबिक, मोकामा के एक स्कूल में 24 अप्रैल को करीब 500 बच्चों को मध्याह्न भोजन दिया गया था। भोजन करने के तुरंत बाद बच्चों की तबीयत बिगड़ने लगी। सबसे चौंकाने वाली बात यह रही कि भोजन से पहले रसोइया ने सब्जी में मरे हुए सांप को देखा था, फिर भी वह भोजन बच्चों को परोस दिया गया।

बच्चों की हालत पर मांगी रिपोर्ट, दो हफ्ते की समयसीमा

आयोग ने कहा है कि यदि रिपोर्ट्स सही हैं, तो यह मामला बच्चों के मानवाधिकारों के सीधे उल्लंघन से जुड़ा है। रिपोर्ट में बच्चों की स्वास्थ्य स्थिति, इलाज की व्यवस्था, और प्रशासन की कार्रवाई की पूरी जानकारी शामिल करने के निर्देश दिए गए हैं।

ग्रामीणों का फूटा गुस्सा, सड़क जाम कर किया प्रदर्शन

घटना के बाद इलाके में तनाव फैल गया। बच्चों के बीमार पड़ने की खबर से नाराज ग्रामीणों ने सड़कों पर उतर कर प्रदर्शन किया और रास्ता जाम कर दिया। ग्रामीणों का आरोप है कि बच्चों ने भोजन में गड़बड़ी की जानकारी दी थी, फिर भी जबरन उन्हें खाना खिलाया गया।

अब नजरें सरकार के जवाब पर

एनएचआरसी ने स्पष्ट किया है कि यह मामला सिर्फ लापरवाही का नहीं, बल्कि बच्चों की जिंदगी से खिलवाड़ का है। अब सबकी निगाहें इस पर हैं कि राज्य सरकार और पटना पुलिस की तरफ से नोटिस का क्या जवाब दिया जाता है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Gujarat Titans

224/6

20.0

Sunrisers Hyderabad

107/2

11.3

Sunrisers Hyderabad need 118 runs to win from 8.3 overs

RR 11.20
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!