मिशन विपक्षी एकताः CM नीतीश ने उद्धव ठाकरे के बाद NCP चीफ शरद पवार से की मुलाकात

Edited By Swati Sharma, Updated: 11 May, 2023 05:24 PM

cm nitish met ncp chief sharad pawar after uddhav thackeray

मुलाकात के बाद मीडिया से बात करते हुए शरद पवार ने कहा कि देश के मुद्दों पर सभी दलों को एक मंच पर लाने की जरूरत महसूस की जा रही थी और इस जरूरत को नीतीश जी ने पूरा कर दिया है। इन्होंने कांग्रेस समेत अन्य दलों के नेताओं से बात की है और हमने भी चर्चा की...

मुंबई/पटना: विपक्षी एकता आभियान के तहत बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने गुरुवार को उद्धव ठाकरे के बाद मुंबई में एनसीपी चीफ शरद पवार से मुलाकात की। इस दौरान एनसीपी चीफ से नीतीश कुमार को जबरदस्त समर्थन मिला है। 

"हमें खुशी है कि नीतीश जी ने इसकी पहल की"
मुलाकात के बाद मीडिया से बात करते हुए शरद पवार ने कहा कि देश के मुद्दों पर सभी दलों को एक मंच पर लाने की जरूरत महसूस की जा रही थी और इस जरूरत को नीतीश जी ने पूरा कर दिया है। इन्होंने कांग्रेस समेत अन्य दलों के नेताओं से बात की है और हमने भी चर्चा की है। हमें खुशी है कि नीतीश जी ने इसकी पहल की है। उनकी पहल का वे स्वागत करते हैं। इधर, सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि केन्द्र की बीजेपी सरकार देश हित में काम नहीं कर रही है। देशहित में सभी दल मिलकर आगे काम करेंगे। इसके साथ सभी दल एक साथ बैठक करके आगे की रणनीति तय करेंगे। 

वहीं विपक्ष के पीएम चेहरे के सवाल पर नीतीश ने कहा कि दोनों नेताओं ने कहा कि अभी चेहरा की बात नहीं है। अभी मिल बैठकर एक रणनीति तैयार करनी है। आने वाले दिनों में जब सभी दल के नेता एक साथ बैठेगें तो कई फैसले लिए जाएंगे।


 

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!