Edited By Ramanjot, Updated: 03 Sep, 2022 09:40 AM

सुशील मोदी ने शुक्रवार को बयान जारी कर कहा कि लालू प्रसाद यादव के समर्थन से नीतीश कुमार जो सरकार चला रहे हैं, वह भ्रष्टाचारियों के द्वारा, भ्रष्टाचारियों के लिए और भ्रष्टाचारियों की शासन व्यवस्था है। उन्होंने कहा कि ऐसी सरकार का नेतृत्व करने वाले...
पटनाः बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राज्यसभा सदस्य सुशील कुमार मोदी ने भ्रष्टाचार पर जीरो टॉलरेंस के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के दावे को खोखला बताया और कहा कि वह आज सत्ता में बने रहने के लिए भ्रष्टाचारियों को बचा रहे हैं।
सुशील मोदी ने शुक्रवार को बयान जारी कर कहा कि लालू प्रसाद यादव के समर्थन से नीतीश कुमार जो सरकार चला रहे हैं, वह भ्रष्टाचारियों के द्वारा, भ्रष्टाचारियों के लिए और भ्रष्टाचारियों की शासन व्यवस्था है। उन्होंने कहा कि ऐसी सरकार का नेतृत्व करने वाले नीतीश कुमार को भ्रष्टाचारियों के ध्रुवीकरण संबंधी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कथन पर टिप्पणी करने की कोई नैतिक पात्रता नहीं है।
"तेजस्वी मॉल घोटाले में चार्जशीटेड"
भाजपा सांसद ने कहा कि नीतीश कुमार ने जिस तेजस्वी प्रसाद यादव को डिप्टी सीएम बनाकर बगल में बिठाया, वे 750 करोड़ रुपए के मॉल घोटाले में चार्जशीटेड हैं। उन पर ट्रायल शुरू होने वाला है और जिस राजद के समर्थन से सरकार बनी, उसके सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव चारा घोटाले के पांच मामलों में सजायाफ्ता हैं।
"क्या सीबीआई की छापेमारी गलत है"
सुशील मोदी ने सीएम नीतीश कुमार से पूछा है कि पांच साल पहले उन्होंने भ्रष्टाचार का आरोप लगने के बाद जिस लोगों के साथ गठबंधन तोड़ दिया क्या आज वे भ्रष्टाचार के आरोप से मुक्त हो गए हैं। उन्होंने कहा कि जमीन लेकर नौकरी देने के मामले में सीबीआई रेड कर रही है, क्या सीबीआई की छापेमारी गलत है। जिस हृद्यानंद चौधरी ने नौकरी के लिए अपनी जमीन लालू यादव को गिफ्ट के तौर पर दे दिया क्या उसपर कार्रवाई करना गलत है।