Edited By Swati Sharma, Updated: 12 Nov, 2022 05:11 PM

जानकारी के मुताबिक, यह मामला जमुई जिले के झाझा थाना का है। बताया जा रहा है कि झाझा के पुरानी बाजार स्थित मुसहरी के महादलित कैलू मांझी और उसकी पत्नी ने कर्ज के कारण ऐसा कदम उठाया है। दरअसल, कैलू मांझी ने अपने भाई से 5 हजार रूपए कर्ज लिया हुआ था। उसके...
जमुईः एक मां फिर मजबूर है। मजबूर भी इस हद तक की वो अपने एक बंधक बने बच्चे को छुड़ाने के लिए दूसरे दुधमुंही बच्चे को बेचने की कोशिश करने लगी। य़ह मामला बिहार के जमुई जिले से सामने आया है, जहां पर इस बदनसीब मां-बाप ने अपनी बच्ची का सौदा 30 हजार में किया था। हालांकि जब दंपत्ति अपनी बच्ची को बेचने के लिए गए तो उस दौरान वहां पर लोग इकट्ठा हो गए। वहीं इस मामले की सूचना पुलिस को दी गई।
बच्चे को छुड़ाने के लिए उठाया ऐसा कदम
जानकारी के मुताबिक, यह मामला जमुई जिले के झाझा थाना का है। बताया जा रहा है कि झाझा के पुरानी बाजार स्थित मुसहरी के महादलित कैलू मांझी और उसकी पत्नी ने कर्ज के कारण ऐसा कदम उठाया है। दरअसल, कैलू मांझी ने अपने भाई से 5 हजार रूपए कर्ज लिया हुआ था। उसके भाई ने कर्ज को सूद सहित 25 हजार चुकाने के लिए मांझी के बेटे को बंधी बनाकर रखा है, वो भी झारखंड के रामगढ़ में।
लोगों ने बच्ची को बेचने से रोका
वहीं कैलू मांझी ने कहा कि वह कर्ज चुकाने में असमर्थ है। इसलिए उसने अपने बेटे को बचाने के लिए बच्ची को बेचने के बारे में सोचा। इसी बीच दंपत्ति अपनी दूध पीती बच्ची को बेचने के लिए चले गए, लेकिन इसी दौरान जब लोगों को इस बात की भनक हुई तो उन्हें ऐसा करने से रोक लिया। इसके बाद जब लोगों ने उनसे पूछा कि आप ऐसा क्यों कर रहे हो तो उन्होंने कहा कि अपने बंधक बने हुए बच्चे को बचाने के लिए बच्ची को बेच रहे थे।
30 हजार रुपए में हुआ था सौदा
बता दें कि कैलू मांझी अपने भाई के साथ ईट भट्टे पर काम करता था। इसी दौरान उसने अपने भाई से कर्ज लिया था। बच्ची को बेचने का सौदा 30 हजार रुपए में किया गया था। जिसे खरीदने के लिए एक औरत आई हुई थी। परंतु जब लोगों तक मामला पहुंचा वह मौके से फरार हो गई।