सीवान में दिल दहलाने वाला हादसा: आग में झुलसकर बच्ची की मौत

Edited By Ramanjot, Updated: 01 May, 2025 10:17 PM

girl dies in house fire bihar

बड़हरिया थाना क्षेत्र के कैलगढ़ दक्षिण पंचायत के रंगवा टोला में गुरुवार दोपहर अचानक लगी आग ने पूरे गांव को झकझोर कर रख दिया। इस दर्दनाक हादसे में मुनमुन रंगवा की चार वर्षीय बेटी सुनीता कुमारी की झुलसकर मौत हो गई, वहीं एक गाय के भी घायल होने की सूचना...

सीवान:बड़हरिया थाना क्षेत्र के कैलगढ़ दक्षिण पंचायत के रंगवा टोला में गुरुवार दोपहर अचानक लगी आग ने पूरे गांव को झकझोर कर रख दिया। इस दर्दनाक हादसे में मुनमुन रंगवा की चार वर्षीय बेटी सुनीता कुमारी की झुलसकर मौत हो गई, वहीं एक गाय के भी घायल होने की सूचना है।

दो बजे के करीब लगी आग मुनमुन रंगवा के घर में तेजी से फैल गई। परिवार के अन्य सदस्य किसी तरह जान बचाकर बाहर निकल गए, लेकिन मासूम सुनीता घर में ही रह गई। बताया जा रहा है कि बच्ची घबरा कर उपलों के ढेर में छिप गई थी, जहां वह जलती आग की चपेट में आ गई। जब ग्रामीणों ने आग बुझाई, तब अधजले उपलों के बीच से उसका शव बरामद हुआ।

गांव में पसरा मातम

इस हृदयविदारक दृश्य को देखकर गांव में मातम छा गया। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष रूपेश कुमार वर्मा, सीओ सरफराज अहमद, राजस्व कर्मचारी नासिर अहमद, मुखिया अभय सिंह और बीडीसी सदस्य जयराम कुमार मौके पर पहुंचे और हालात का जायजा लिया।

भारी नुकसान

आग की चपेट में आकर मुनमुन रंगवा का पूरा सामान—अनाज, कपड़े, बिछावन और ₹10,000 नकद जलकर खाक हो गया। यह रकम उन्होंने मेहनत-मजदूरी से जमा की थी। वीरेंद्र रंगवा की एक गाय झुलस गई, जबकि सुरेंद्र रंगवा का पलानीनुमा घर पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।

प्रशासन ने दिलाया भरोसा

सीओ सरफराज अहमद ने पीड़ित परिवार को हरसंभव सहायता देने का भरोसा दिया है। बच्ची के शव को पोस्टमार्टम के लिए सीवान सदर अस्पताल भेजा गया है। घटना की जांच के आदेश भी दे दिए गए हैं। मुआवजा राशि का निर्धारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट और जांच के आधार पर किया जाएगा

Related Story

Trending Topics

IPL
Gujarat Titans

Sunrisers Hyderabad

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!