Edited By Ramanjot, Updated: 19 Dec, 2022 10:45 AM

बिहार कांग्रेस के प्रवक्ता असित तिवारी ने रविवार को संवाददाताओं से कहा कि अब पदयात्रा का आरंभ कांग्रेस अध्यक्ष बांका से पांच जनवरी को करेंगे, न कि 28 दिसंबर को, जैसा कि पूर्व में घोषणा की गई थी। उन्होंने कहा कि सभी संबंधित जिला इकाइयों को पदयात्रा...
पटनाः कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे अगले साल पांच जनवरी से बिहार के बांका जिले से ‘‘भारत जोड़ो यात्रा'' की तर्ज पर बिहार की पदयात्रा शुरू करने जा रहे हैं। पहले वह 28 दिसंबर से बिहार में इस यात्रा की शुरुआत करने वाले थे।
बिहार कांग्रेस के प्रवक्ता असित तिवारी ने रविवार को संवाददाताओं से कहा कि अब पदयात्रा का आरंभ कांग्रेस अध्यक्ष बांका से पांच जनवरी को करेंगे, न कि 28 दिसंबर को, जैसा कि पूर्व में घोषणा की गई थी। उन्होंने कहा कि सभी संबंधित जिला इकाइयों को पदयात्रा के कार्यक्रम में बदलाव के बारे में सूचित कर दिया गया है।
तिवारी ने कहा, ‘‘जब यात्रा पटना पहुंचेगी, तो एक विशाल रैली का आयोजन किया जाएगा, जिसे सोनिया गांधी या प्रियंका गांधी वाड्रा अपनी-अपनी उपलब्धता के आधार पर संबोधित करेंगी।''