Edited By Harman, Updated: 14 May, 2025 09:34 AM

बिहार की राजधानी पटना में जून से सड़कों पर महिला स्पेशल‘पिंक बसें'दौड़ेगी। रोजाना सफर करने वाली महिलाओं का टिकट शुल्क छह रुपये से लेकर 25 रुपये तक होगा। पहली पिंक बस गांधी मैदान से दानापुर स्टेशन तक के लिए चलेगी। 25 सीटों वाले पिंक बस में सीसीटीवी...
Ladies Special Pink Bus Patna: बिहार की राजधानी पटना में जून से सड़कों पर महिला स्पेशल‘पिंक बसें'दौड़ेगी। राजधानी पटना में पिंक बसों के परिचालन का रूट भी निर्धारित कर लिया गया है। पहली पिंक बस गांधी मैदान से दानापुर स्टेशन तक के लिए चलेगी, जो मगध महिला कॉलेज होते हुए पटना विमेंस कॉलेज, जेडी विमेंस कॉलेज, आईजीआईएमएस, सगुना मोड़ के बाद दानापुर स्टेशन तक जाएगी। बस का परिचालन शुरुआत में हर दिन सुबह सात बजे से रात आठ बजे तक गांधी मैदान से होगा। इसके लिए अब तक 20 पिंक बसें आ चुकी हैं। इनका संचालन सीएनजी से होगा।
टिकट शुल्क छह रुपये से लेकर 25 रुपये तक
बिहार की परिवहन मंत्री शीला मंडल ने शुरू होने वाली पिंक बस सेवा पर कहा कि इन बसों में महिलाओं को सुरक्षित यात्रा का अनुभव होगा। उन्होंने कहा कि इन बसों में उन सभी सुविधाओं को जोड़ा गया है, जिससे महिलाओं को सफर में सहूलियत होगी। बस का किराया भी बेहद कम है, जिससे सुविधाजनक सफर छात्राओं से लेकर रोजाना काम पर जाने वाली महिलाओं तक को मिले। पिंक बस सेवा महिलाओं को आर्थिक, सशक्त और आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में भी बड़ा कदम साबित होगा। पिंक बस में सफर करने के लिए किफायती दाम पर मासिक पास बनेगा। मासिक पास के लिए छात्राओं से 400 रुपये, कामकाजी महिलाओं से 550 रुपये शुल्क लिया जाएगा। रोजाना सफर करने वाली महिलाओं का टिकट शुल्क छह रुपये से लेकर 25 रुपये तक होगा। इसका फायदा हर दिन सफर करने वाली महिलाओं को मिलेगा।
बस में मिलेगी ये हाईटेक सुविधाएं
पहले चरण के तहत जून में 10 बसे पटना में चलेंगी, जिसके एनओसी, रजिस्ट्रेशन एवं परमिट का काम जल्द पूरा हो जाएगा। आने वाले दिनों में बिहार राज्य पथ परिवहन निगम (बीएसआरटीसी) की देखरेख में भागलपुर, पूर्णिया और मुजफ्फरपुर में भी पिंक बस सेवा शुरू करने की योजना है। राज्य सरकार ने वित्तीय वर्ष 2025-26 के बजट में प्रदेश के मुख्य शहरों में महिलाओं और छात्राओं के लिए सुरक्षित एवं सुविधाजनक परिवहन सुविधा उपलब्ध कराने के लिए पिंक बस योजना लागू की है। इस योजना के तहत 25 सीटों वाले पिंक बस में सीसीटीवी कैमरे के साथ पैनिक बटन, चार्जिंग प्वाइंट और माइक की भी सुविधा दी गयी है। ड्राइवर के हाथ में ही सारे फीचर कंट्रोल की सुविधा होगी। इन पिंक बसों की ड्राइविंग के लिए महिला चालक और महिला कंडक्टर बहाल किए जाएंगे।