Edited By Ramanjot, Updated: 11 Dec, 2025 09:17 AM

बिहार के दरभंगा एयरपोर्ट पर पिछले चार दिनों से चला आ रहा फ्लाइट संचालन का संकट अब धीरे-धीरे खत्म हो रहा है। बुधवार को एयरपोर्ट पर कुल 12 फ्लाइट्स की आवाजाही हुई, जिसमें 6 उड़ानें आईं और 6 रवाना हुईं।
Darbhanga Airport Flights: बिहार के दरभंगा एयरपोर्ट पर पिछले चार दिनों से चला आ रहा फ्लाइट संचालन का संकट अब धीरे-धीरे खत्म हो रहा है। बुधवार को एयरपोर्ट पर कुल 12 फ्लाइट्स की आवाजाही हुई, जिसमें 6 उड़ानें आईं और 6 रवाना हुईं। इनसे कुल 1798 यात्रियों ने सफर किया। हालांकि, दिल्ली और मुंबई रूट्स पर तीन राउंड-ट्रिप फ्लाइट्स परिचालन मुद्दों के कारण रद्द रहीं। वहीं हैदराबाद और कोलकाता के लिए उड़ानें सुचारू रहीं। एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया (AAI) की टीम ने यात्रियों की सुविधा के लिए लगातार प्रयास किए।
यात्रियों को अपडेट्स और सुविधाएं उपलब्ध: डायरेक्टर
एयरपोर्ट के कार्यवाहक निदेशक सी.के. तलुकदार ने कहा कि फ्लाइट देरी, शेड्यूल बदलाव या रद्द होने की सूचना यात्रियों को समय-समय पर दी जा रही है। उन्होंने बताया, "नियमों के अनुसार एयरलाइंस के साथ मिलकर खान-पान और अन्य बुनियादी सुविधाएं मुहैया कराई गईं।" भीड़ प्रबंधन के लिए अतिरिक्त कर्मचारी तैनात किए गए, जबकि टर्मिनल, वॉशरूम, वेटिंग एरिया और फूड जोन्स की सफाई-सैनिटाइजेशन पर फोकस रहा।
एयर कंडीशनिंग, सीटिंग, पब्लिक एड्रेस सिस्टम, चेक-इन काउंटर्स और बैगेज हैंडलिंग जैसी सभी सुविधाएं पूरी तरह चालू हैं। यात्रियों के आने-जाने के लिए प्रीपेड टैक्सी, ऐप कैब्स और लोकल ट्रांसपोर्ट की व्यवस्था भी की गई। तलुकदार ने जोर दिया कि एयरपोर्ट यात्रियों की सुरक्षा, आराम और संतुष्टि को सर्वोच्च प्राथमिकता दे रहा है।