Edited By Harman, Updated: 11 Aug, 2025 01:23 PM

बिहार के दरभंगा में कर्तव्य में लापरवाही बरतने के आरोप में एक मतदान केंद्र पदाधिकारी (बीएलओ) को आज निलंबित किया गया है।
BLO suspended in Darbhanga: बिहार के दरभंगा में कर्तव्य में लापरवाही बरतने के आरोप में एक मतदान केंद्र पदाधिकारी (बीएलओ) को आज निलंबित किया गया है।
बहादुरपुर प्रखंड के प्रखंड विकास पदाधिकारी ने बताया कि जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी कौशल कुमार ने बहादुरपुर विधानसभा क्षेत्र के मतदान केंद्र संख्या 173 पर कार्यरत बीएलओ सुशील कुमार पासवान को विशेष गहन पुणरीक्षण कार्यो में लापरवाही और अपने पद के दायित्वों का निर्वहन करने में असंवेदनशीलता बरतने, सरकारी कार्य में व्यवधान डालने और वरीय पदाधिकारी के आदेश के अवहेलना के आरोप में निलंबित कर दिया है।
प्रखंड विकास पदाधिकारी ने बताया कि मध्य विद्यालय चतरिया के प्रखंड शिक्षक सुशील कुमार पासवान मतदान केंद्र संख्या 173 (प्राथमिक विद्यालय, बाँध बस्ती, बहादुरपुर प्रखंड) पर बीएलओ के रूप में तैनात थे। निलंबन अवधि में इनका मुख्यालय प्रखंड संसाधन केंद्र, बहादुरपुर निर्धारित किया गया है।