Edited By Ramanjot, Updated: 23 May, 2025 08:45 PM

कारा एवं सुधार सेवाएँ(गृह विभाग), बिहार द्वारा राज्य की काराओं में संसीमित बंदियों को 𝐂𝐨𝐦𝐩𝐮𝐭𝐞𝐫 𝐂𝐨𝐧𝐜𝐞𝐩𝐭 एवं 𝐃𝐢𝐠𝐢𝐭𝐚𝐥 𝐋𝐢𝐭𝐞𝐫𝐚𝐜𝐲 प्रशिक्षण कराने का निर्णय लिया गया है।
पटना:कारा एवं सुधार सेवाएँ(गृह विभाग), बिहार द्वारा राज्य की काराओं में संसीमित बंदियों को 𝐂𝐨𝐦𝐩𝐮𝐭𝐞𝐫 𝐂𝐨𝐧𝐜𝐞𝐩𝐭 एवं 𝐃𝐢𝐠𝐢𝐭𝐚𝐥 𝐋𝐢𝐭𝐞𝐫𝐚𝐜𝐲 प्रशिक्षण कराने का निर्णय लिया गया है। जिससे बंदियों को Computer क्षेत्र में प्रशिक्षण दिला कर उन्हें कारा मुक्ति के पश्चात Computer क्षेत्र में रोजगार योग्य बनाया जा सकेगा। दिनांक- 𝟐𝟑-𝟎𝟓-𝟐𝟎𝟐𝟓 को कारा एवं सुधार सेवाएँ एवं राष्ट्रीय इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान (𝐍𝐈𝐄𝐋𝐈𝐓) के साथ 𝐌𝐞𝐦𝐨𝐫𝐚𝐧𝐝𝐮𝐦 𝐨𝐟 𝐔𝐧𝐝𝐞𝐫𝐬𝐭𝐚𝐧𝐝𝐢𝐧𝐠 (𝐌𝐨𝐔) पर हस्ताक्षर किया गया। प्रथम चरण में पायलट प्रोजेक्ट के तहत तीन केन्द्रीय काराओं यथा-आदर्श केन्द्रीय कारा, बेऊर, पटना, केन्द्रीय कारा, बक्सर एवं शहीद खुदीराम बोस केन्द्रीय कारा, मुजफ्फरपुर में संसीमित विचाराधीन एवं सजावार बंदियों को 𝐍𝐈𝐄𝐋𝐈𝐓, 𝐏𝐚𝐭𝐧𝐚 के माध्यम से 𝐂𝐨𝐦𝐩𝐮𝐭𝐞𝐫 𝐂𝐨𝐧𝐜𝐞𝐩𝐭 एवं 𝐃𝐢𝐠𝐢𝐭𝐚𝐥 𝐋𝐢𝐭𝐞𝐫𝐚𝐜𝐲 प्रशिक्षण दिया जाएगा।
समझौता ज्ञापन (𝐌𝐨𝐔) पर हस्ताक्षर के दौरान संजीव जमुआर, संयुक्त सचिव-सह-निदेशक प्रशासन,गृह विभाग (कारा), प्रो(डॉ.) नितिन कुमार पुरी, 𝐄𝐱𝐞𝐜𝐮𝐭𝐢𝐯𝐞 𝐃𝐢𝐫𝐞𝐜𝐭𝐨𝐫, 𝐍𝐈𝐄𝐋𝐈𝐓, विनोद कुमार प्रभास्कर,बंदी कल्याण पदाधिकारी, कारा एवं सुधार सेवाएँ निरीक्षणालय, मनीष कुमार झा, 𝐒𝐜𝐢𝐞𝐧𝐭𝐢𝐬𝐭 '𝐃', 𝐍𝐈𝐄𝐋𝐈𝐓, ज्योत्स्ना सिंह, प्रोबेशन पदाधिकारी,कारा एवं सुधार सेवाएँ निरीक्षणालय एवं यशवंत झा, IT मैनेजर, 𝐍𝐈𝐄𝐋𝐈𝐓 उपस्थित थे। गौरतलब है कि राज्य की विभिन्न 𝟒𝟏 काराओं में बंदियों के प्रशिक्षण हेतु 𝐂𝐨𝐦𝐩𝐮𝐭𝐞𝐫 की आपूर्ति कर ली गयी है