Edited By Swati Sharma, Updated: 31 Aug, 2023 02:24 PM

बिहार सरकार बच्चों को स्वच्छ और अच्छा खाना उपलब्ध करवाने के लिए लाख जतन कर ले, लेकिन बच्चों को मिलने वाले खाने का सच देखकर आपके रोंगटे खड़े हो जाएंगे। ऐसा ही लापरवाही का मामला जमुई जिले से सामने आया है, जहां पर एक सरकारी स्कूल में मिड डे मील के बीच...
जमुई: बिहार सरकार बच्चों को स्वच्छ और अच्छा खाना उपलब्ध करवाने के लिए लाख जतन कर ले, लेकिन बच्चों को मिलने वाले खाने का सच देखकर आपके रोंगटे खड़े हो जाएंगे। ऐसा ही लापरवाही का मामला जमुई जिले से सामने आया है, जहां पर एक सरकारी स्कूल में मिड डे मील के बीच बच्चों के बगल में आवारा कुत्ता भी खाना खा रहा था।

स्कूल में बच्चों के साथ कुत्ते भी खाते हैं खाना
जानकारी के मुताबिक, यह मामला जिला मुख्यालय से आठ किलोमीटर दूर सदर प्रखंड के एक मध्य स्कूल का है, जहां से कुत्ते का बच्चों के बगल में खाना खाने एक फोटो सामने आया है, जिसमें मिड डे मील के बीच एक तरह बच्चियां प्लेट में लेकर खाना खा रहीं हैं तो उसी गैलरी में मौजूद एक आवारा कुत्ता भी जमीन पर गिरा खाना खा रहा है। यह सब नजारा स्कूल की एक महिला शिक्षिका देख रही थी, लेकिन उसने कुत्ते को वहां से भगाने की कोशिश नहीं की। इधर, 7वीं की छात्रा अंशु कुमारी ने कहा कि यहां पर हर दिन कुत्ते या बकरी आ ही जाते हैं। यह कोई नहीं बात नहीं है। 7वीं और 8वीं क्लास के बच्चे यहां खाना नहीं खाते हैं। खाना अच्छा नहीं लगता है।

इस मामले में उचित कार्रवाई होगीः जिला शिक्षा पदाधिकारी
वहीं इस मामले में स्कूल के प्रभारी रमाकांत शर्मा ने कहा कि सभी बच्चों ने खाना खा लिया था। बस कुछ बच्चियां बची हुई थीं। वहीं, गेट खुला होने के कारण कुत्ता खाना खाने के लिए अंदर आ जाता है। हालांकि जिला शिक्षा पदाधिकारी का कहना है कि इस मामले में उचित कार्रवाई होगी। बता दें कि ये कोई पहला मामला नहीं है, इससे पहले भी स्कूल में लापरवाही के मामले सामने आए हैं।अ ब देखना यह है कि इस पर कार्रवाई होती है या जांच के बाद इस मामले को ठंडे बस्ते डाल दिया जाएगा।