Bihar Weather Update: कहीं राहत, कहीं आफत! बिहार में मौसम की चाल देख चौंक जाएंगे आप

Edited By Ramanjot, Updated: 03 May, 2025 09:00 AM

thunderstorm alert in bihar

बिहार में इन दिनों मौसम का मिजाज बदला-बदला नजर आ रहा है। कुछ जिलों में आसमान पर बादलों का डेरा है तो कहीं गरज-तड़क के साथ बारिश हो रही है।

Bihar Weather Update: बिहार में इन दिनों मौसम का मिजाज बदला-बदला नजर आ रहा है। कुछ जिलों में आसमान पर बादलों का डेरा है तो कहीं गरज-तड़क के साथ बारिश हो रही है। दूसरी ओर कई क्षेत्रों में धूप इतनी तेज है कि दोपहर में घर से बाहर निकलना मुश्किल हो गया है। मौसम विभाग का अनुमान है कि आने वाले कुछ दिनों तक इसी तरह का मौसम बना रह सकता है।

मई में गर्मी का बदला रूप

मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक, मई महीने में राज्य के पूर्वी हिस्सों में अधिकतम तापमान सामान्य से कम रह सकता है। वहीं उत्तर-मध्य इलाकों में तापमान सामान्य और पटना समेत कुछ शहरों में सामान्य से अधिक रह सकता है। औसतन अधिकतम तापमान 36 से 38 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान सामान्य से थोड़ा ऊपर बने रहने की संभावना है। पश्चिमी बिहार में कुछ स्थानों पर हीटवेव (Heatwave) और लू चलने के आसार हैं।

23 जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी

पटना मौसम विज्ञान केंद्र ने अलर्ट जारी किया है कि अगले 24 घंटों में राज्य के 23 जिलों में तेज हवाएं (30–40 किमी/घंटा), वज्रपात (Thunderstorm) और बादलों की गड़गड़ाहट (Lightning) हो सकती है। 7 मई तक गरज-तड़क और आंधी जैसी स्थितियां बनी रहेंगी, जिसके कारण येलो अलर्ट लागू किया गया है।

कहां-कहां हुई बारिश?

पिछले 24 घंटों के भीतर पटना के मनेर और मसौढ़ी, बेगूसराय, जहानाबाद, बांका, जमुई, नवादा, गया, भागलपुर और मुंगेर के कुछ हिस्सों में अच्छी बारिश दर्ज की गई। बेगूसराय के मटियानी में सबसे अधिक 42.6 मिमी और पटना के मनेर में 38.6 मिमी वर्षा दर्ज की गई।

शहरवार तापमान रिपोर्ट

  • पटना: अधिकतम 34.0°C | न्यूनतम 22.2°C
  • गया: अधिकतम 35.7°C | न्यूनतम 18.4°C
  • भागलपुर: अधिकतम 34.0°C | न्यूनतम 21.9°C
  • मुजफ्फरपुर: अधिकतम 33.2°C | न्यूनतम 23.5°C

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

213/5

20.0

Chennai Super Kings

56/1

4.5

Chennai Super Kings need 158 runs to win from 15.1 overs

RR 10.65
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!