Edited By Swati Sharma, Updated: 17 Jun, 2023 11:46 AM

Bihar Politics: रामचरित मानस को लेकर आरजेडी विधायक रीतलाल यादव (RJD MLA Ritlal Yadav) के दिए विवादित बयान का बिहार के शिक्षा मंत्री प्रोफेसर चंद्रशेखर ने समर्थन किया है। उन्होंने कहा कि आप समझिए, तुलसीदास जी ने कहा है मसीत में सोवो और मांग के खाओ,...
पटना (अभिषेक कुमार सिंह): रामचरित मानस को लेकर आरजेडी विधायक रीतलाल यादव (RJD MLA Ritlal Yadav) के दिए विवादित बयान का बिहार के शिक्षा मंत्री प्रोफेसर चंद्रशेखर ने समर्थन किया है। उन्होंने कहा कि आप समझिए, तुलसीदास जी ने कहा है मसीत में सोवो और मांग के खाओ, क्योंकि अकबर का जमाना था यह संभव रहा होगा।
"मसीत में सोवो और मांग के खाओ तो.."
शिक्षा मंत्री ने कहा कि यह संभव रहा होगा, यह अनुमान लोग लगा सकते हैं कि जहां वह सोते होंगे वहां पर रचना कर सकते हैं। आज से 600 वर्ष पहले कौन रिसर्च करके यह बता पाएगा, लेकिन तुलसीदास का कहना था कि मसीत में सोवो और मांग के खाओ तो जो व्यक्ति मांग के खाता था और मस्जिद में सोता था हो सकता है अपनी रचना वहा किए हो, ये अनुमान लगाया जा सकता है। बता दें कि राजद विधायक रीतलाल यादव ने कहा था कि रामचरित मानस मस्जिद में बैठकर लिखी गई है। इतिहास उठाकर देख लीजिए। वहीं राजद विधायक के इस बयान के बाद बिहार की राजनीति गरमा गई है।
एक अपराधी रामचरितमानस का ज्ञान दें इससे बड़ा दुर्भाग्य क्या हैः सम्राट चौधरी
रामचरितमानस को लेकर आरजेडी के विधायक रीतलाल यादव के विवादित बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए बिहार बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने कहा किसी का मानसिक स्थिति खराब हो और एक अपराधी रामचरितमानस का ज्ञान दें इससे बड़ा दुर्भाग्य क्या है। एक गुंडा और अपराधी जिसने पूरे इलाके को लूटने का काम किया, लालू जी ने उनको विधायक का टिकट दिया।