Edited By Ramanjot, Updated: 31 Jan, 2022 01:12 PM

पुलिस सूत्रों ने सोमवार को बताया कि रविवार की रात बाइक पर सवार पांच अपराधियों ने हरपुर एलौथ चौक स्थित एक ऑनलाइन निजी कंपनी के कार्यालय में धावा बोला। इसके बाद अपराधियों ने हथियार का भय दिखाकर कार्यालय के सभी कर्मचारियों को कब्जे में ले लिया और आठ...
समस्तीपुरः बिहार में अपराधी बेलगाम हो गए हैं। आए दिन बेखौफ अपराधी चोरी, लूट, हत्या जैसी घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। ताजा मामला समस्तीपुर जिले का है, अपराधियों ने एक निजी कंपनी के कार्यालय से आठ लाख रुपए लूट लिए।
जानकारी के अनुसार, घटना जिले के मुसरीघरारी थाना क्षेत्र की है। पुलिस सूत्रों ने सोमवार को बताया कि रविवार की रात बाइक पर सवार पांच अपराधियों ने हरपुर एलौथ चौक स्थित एक ऑनलाइन निजी कंपनी के कार्यालय में धावा बोला। इसके बाद अपराधियों ने हथियार का भय दिखाकर कार्यालय के सभी कर्मचारियों को कब्जे में ले लिया और आठ लाख रुपए लूट लिए।
सूत्रों ने बताया कि अपराधियों ने दहशत फैलाने के लिए हवाई फायरिंग की और कार्यालय में रखे कंप्यूटर सिस्टम को क्षतिग्रस्त कर दिया। घटना की जानकारी के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी है।