Engagement Mehndi Design:सगाई के दिन लगाएं ये 5 ट्रेंडिंग मेहंदी डिजाइन्स, जो हर नजर को कर देंगी कायल

Edited By Ramanjot, Updated: 12 May, 2025 09:09 AM

engagement mehndi design

बिहार की पारंपरिक शादी-विवाह की रौनक में मेहंदी की अपनी खास जगह है। चाहे वो पटना की शाही सगाई हो या किसी गांव की खूबसूरत रस्में, हर दुल्हन चाहती है कि उसके हाथों की मेहंदी सबसे खास और खूबसूरत हो।

Engagement Mehndi Design: बिहार की पारंपरिक शादी-विवाह की रौनक में मेहंदी की अपनी खास जगह है। चाहे वो पटना की शाही सगाई हो या किसी गांव की खूबसूरत रस्में, हर दुल्हन चाहती है कि उसके हाथों की मेहंदी सबसे खास और खूबसूरत हो। सगाई का दिन नई शुरुआत की पहली सीढ़ी होता है, और इस मौके पर मेहंदी की रंगत उस पल को और भी खास बना देती है।

PunjabKesari

अगर आप भी अपनी Engagement Ceremony में परफेक्ट Bridal Mehndi Design की तलाश में हैं, तो हम लाए हैं 5 लेटेस्ट और यूनिक डिजाइंस जो आपके लुक को रॉयल और ट्रेंडिंग बना देंगे।

 1. अरबिक फ्लोरल डिजाइन | Engagement Mehndi Designs

PunjabKesari

कई दुल्हनों के बीच यह डिजाइन तेजी से लोकप्रिय हो रहा है। फूलों और पत्तियों से सजे ये मोटिफ्स हाथों को लंबा और स्लीक लुक देते हैं। यह डिज़ाइन जल्दी तैयार हो जाता है और ज्यादा भारी भी नहीं होता, इसलिए यह समकालीन ब्राइड्स की पहली पसंद बन चुका है।

 2. पैस्ले बेल डिजाइन | Royal Bridal Mehndi for Sagai

PunjabKesari

अगर आप एक भरावदार और रिच डिजाइन चाहती हैं, तो ये पैटर्न आपके लिए है। बेलें, फूल और आम की आकृति इसे एक एथनिक और आकर्षक लुक देती हैं। बिहार के दुल्हन पक्ष में ये डिजाइन आमतौर पर मां-बहनों में भी खूब पसंद किया जाता है।

3. मिनिमल फिंगर मेहंदी | Full Hand Mehndi Design for Brides

PunjabKesari

जिन दुल्हनों को वेस्टर्न गाउन या इंडो-वेस्टर्न ड्रेस पहननी है, उनके लिए ये मिनिमल डिजाइन परफेक्ट है। सिर्फ उंगलियों पर की गई पतली और क्लासी डिटेलिंग सादगी में सुंदरता बिखेरती है।

4. गोल टिक्की डिजाइन | Round Tikki Mehndi Design

PunjabKesari

इस डिजाइन में हथेली के बीच में बड़ी सी गोल टिक्की बनाई जाती है, जिसके चारों ओर फूल-पत्तियों की सजावट होती है। ये डिजाइन पारंपरिक होने के साथ-साथ बहुत ग्रेसफुल भी लगता है, खासकर अगर साड़ी या लहंगा पहन रही हों।

5. ग्लिटर टच मेहंदी | Modern Mehndi Design

PunjabKesari

बिहार में अब मॉडर्न टच वाली मेहंदी भी पसंद की जा रही है। इसमें सामान्य मेहंदी डिजाइन पर गोल्डन या सिल्वर ग्लिटर जोड़ा जाता है। यह खासतौर पर नाइट इंगेजमेंट पार्टी के लिए परफेक्ट है, जहां मेहंदी लाइट्स में झिलमिलाती है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!