Edited By Khushi, Updated: 19 Jun, 2023 02:19 PM

बिहार के भोजपुर जिले (Bhojpur) से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है जहां विवाद में ससुर और साले ने मिलकर जीजा के प्राइवेट पार्ट पर हमला कर दिया, जिससे जीजा बुरी तरह से घायल हो गया।
Bhojpur: बिहार के भोजपुर जिले (Bhojpur) से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है जहां विवाद में ससुर और साले ने मिलकर जीजा के प्राइवेट पार्ट पर हमला कर दिया, जिससे जीजा बुरी तरह से घायल हो गया।
साले में जीजा के प्राइवेट पार्ट पर किया हमला
मामला जिले के बिहिया थाना क्षेत्र के बारा खरौनी गांव का है। बताया जा रहा है कि घायल 40 वर्षीय गुड्डू तुरहा का अपनी पत्नी के साथ किसी बात पर विवाद चल रहा था। इसको लेकर पत्नी ने पति पर प्राथमिकी भी दर्ज कराई थी। इसी बीच बीते रविवार की दोपहर को गुड्डू की 60 वर्षीय मां पार्वती देवी घर पर अकेली थी। इस दौरान गुड्डू की पत्नी ने अपने पिता और भाई को बुला लिया। पति गुड्डू भी अपने घर पर पहुंच गया। दोनों पक्षों के बीच उसी विवाद को लेकर झगड़ा होने लगा। फिर दोनों में मारपीट होने लग गई और पत्नी ने अपने पिता और भाई के साथ मिलकर पति की मां की पिटाई कर दी।
घायल का चल रहा है इलाज
बीच-बचाव के लिए आए पति की भी पत्नी, ससुर और साले ने जमकर पिटाई कर दी। मारपीट के दौरान साले ने अपने हाथ से जीजा के प्राइवेट पार्ट पर जोरदार हमला कर दिया, जिससे गुड्डू घायल हो गया। आनन-फानन में उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उसका इलाज चल रहा है।