Edited By Harman, Updated: 01 May, 2025 11:28 AM

बिहार के वैशाली जिले में एक दिल को झकझोर देने वाली घटना सामने आई है। दरअसल यहां एक पिता ने अपने बेटे का गला घोट उसे मौत के घाट उतार दिया। वहीं इस रूह कंपा देने वाली घटना पूरे इलाके में दहशत का माहौल कायम कर दिया है।
Bihar Crime News: बिहार के वैशाली जिले में एक दिल को झकझोर देने वाली घटना सामने आई है। दरअसल यहां एक पिता ने अपने बेटे का गला घोट उसे मौत के घाट उतार दिया। वहीं इस रूह कंपा देने वाली घटना पूरे इलाके में दहशत का माहौल कायम कर दिया है।
मिली जानकारी के अनुसार, घटना चकलहलाद गांव की है। मृतक मासूम बच्चे की पहचान विश्वजीत कुमार उर्फ सन्नी के रूप में हुई है। आरोपी पिता की पहचान राजीव कुमार के रूप में हुई। घटना के संबंध में मां बबीता कुमारी ने बताया कि उन दोनों पति-पत्नी में आपस में विवाद चल रहा था। वह नाराज होकर अपने मायके गई हुई थी। जबकि बच्चा अपने पिता के पास था। मां बबीता कुमारी ने किसी से सूचना मिली कि उनके पति राजीव कुमार यानि की बच्चे के पिता और ससुराल वालों ने मिलकर उसे मार डाला। वह बच्चे को मारकर शव को छुपाने की फिराक में है ताकि किसी को उनके द्वारा किए अपराध की जानकारी न हो।
इधर घटना की जानकारी होने पर मां बबीता कुमारी ने पुलिस को सूचित किया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। वहीं पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।