Edited By Ramanjot, Updated: 27 Oct, 2023 12:43 PM

सारण के पुलिस अधीक्षक डॉ. गौरव मंगला ने शुक्रवार को बताया कि दुर्गा पूजा के बाद प्रतिमा विसर्जन कार्यक्रम में कुछ प्रतिमा विसर्जन करने वाले सरकार के बनाए नियमों को तोड़कर ध्वनि विस्तारक यंत्र का प्रयोग कर रहे थे। बनियापुर थाना की पुलिस ने इस मामले...
छपरा: बिहार में सारण जिले के बनियापुर थाना में जप्त गाड़ियों को जबरन छुड़ाने के मामले में महाराजगंज संसदीय क्षेत्र के भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल सहित 17 लोगो के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई है।
सारण के पुलिस अधीक्षक डॉ. गौरव मंगला ने शुक्रवार को बताया कि दुर्गा पूजा के बाद प्रतिमा विसर्जन कार्यक्रम में कुछ प्रतिमा विसर्जन करने वाले सरकार के बनाए नियमों को तोड़कर ध्वनि विस्तारक यंत्र का प्रयोग कर रहे थे। बनियापुर थाना की पुलिस ने इस मामले में दो ट्रैक्टर को ट्राली सहित पकड़ कर बनियापुर थाना में बंद कर दिया।
इसके बाद भाजपा सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल कुछ लोगों के साथ बनियापुर थाना में पहुंचे, जहां वे थाना के बाहर गाड़ी में बैठे रहे, जबकि उनके समर्थक थाना में घुस कर जबरदस्ती जब्त किए गए ट्रैक्टर को निकाल कर अपने साथ लेकर चले गए। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पूरी घटना थाना में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद होने के कारण बनियापुर थाना की पुलिस ने सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल सहित 17 लोगों पर नामजद प्राथमिकी दर्ज की है।