Edited By Swati Sharma, Updated: 14 Jun, 2023 06:13 PM

Samastipur News: बिहार के समस्तीपुर जिले से एक बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां पर आनंद विहार से जयनगर जा रही गरीब रथ एक्सप्रेस की एक बोगी में अचानक आग लग गई। आग लगने से यात्रियों में अफरातफरी मच गई। हालांकि ट्रेन के चालक ने समझदारी दिखाते हुए ट्रेन को...
समस्तीपुरः बिहार के समस्तीपुर जिले से एक बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां पर आनंद विहार से जयनगर जा रही गरीब रथ एक्सप्रेस की एक बोगी में अचानक आग लग गई। आग लगने से यात्रियों में अफरातफरी मच गई। हालांकि ट्रेन के चालक ने समझदारी दिखाते हुए ट्रेन को तत्काल प्रभाव से रोक दिया। इसके बाद तुरंत अधिकारियों को सूचना दी गई, जिसके बाद आग बुझाने की कार्यवाही शुरू की गई और इसमें सफलता पा ली गई।

जानकारी के मुताबिक, 12436 समस्तीपुर-बरौनी रेलखंड पर दलसिंहसराय-नाजिर गंज स्टेशन के बीच आनंद विहार से जयनगर जा रही गरीब रथ एक्सप्रेस ट्रेन की जी 3 बोगी में अचानक बुधवार दोपहर आग लग गई। बताया जा रहा है कि शॉर्ट सर्किट के चलते आग लग गई हैं। स्थानीय लोगों ने पानी की बौछार कर आग पर काबू पाया। इस दौरान सिंहसराय स्टेशन से रेलवे कर्मी भी मौके पर पहुंचे और कोच को ट्रेन से अलग कर दिया गया। इस बीच वहां भारी भीड़ जमा हो गई। वहीं, आग पर काबू पाकर ट्रेन को रवाना किया गया।

इधर, घटना की सूचना पर समस्तीपुर के डीआरएम आलोक अग्रवाल भी दल बल के साथ मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। इस घटना में किसी के जानमाल व हताहत होने की सूचना नहीं है।