Edited By Swati Sharma, Updated: 29 Apr, 2025 05:08 PM

Katihar Crime News: बिहार के कटिहार जिले से एक बेहद दुखद खबर सामने आई है। यहां पर मालगाड़ी की चपेट में आने से पति-पत्नी की दर्दनाक मौत हो गई। वहीं, इस घटना के बाद मृतक दंपती के परिजनों के बीच कोहराम मचा गया है। सभी का रो-रोकर बुरा है। इधर, मौके पर...
Katihar Crime News: बिहार के कटिहार जिले से एक बेहद दुखद खबर सामने आई है। यहां पर मालगाड़ी की चपेट में आने से पति-पत्नी की दर्दनाक मौत हो गई। वहीं, इस घटना के बाद मृतक दंपती के परिजनों के बीच कोहराम मचा गया है। सभी का रो-रोकर बुरा है। इधर, मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है।
जानकारी के मुताबिक, हादसा जिले के आजमनगर–कुमेदपुर रेलखंड के बरहट रेलवे गेट के पास हुआ है। मृतकों की पहचान पंचकोणीय गांव निवासी मोहम्मद सजाऊल (24) और उनकी पत्नी रूपदा खातून (22) के रूप में हुई है। घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि दोनों पति-पत्नी इलाज करवाने के लिए सालमारी के किसी डॉक्टर के पास ई-रिक्शा से जा रहे थे तभी रास्ते में बरहट रेलवे फाटक बंद था। पति-पत्नी ई-रिक्शा से उतरकर पैदल ही पटरी पार करने की कोशिश करने लगे। इसी दौरान वह मालगाड़ी की चपेट में आ गए और दोनों की कटकर मौत हो गई।
परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल
इधर, घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है। वहीं, इस घटना के बाद मृतकों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। दोनों अपने पीछे 20 दिन का नवजात बच्चा छोड़ गए हैं। पटरी पर कटे हुए शवों के टुकड़ों को चुन-चुन कर निकाला गया है।