Edited By Ramanjot, Updated: 26 Sep, 2024 10:09 AM
इस दौरान सुरक्षा को लेकर कड़े प्रबंध किए गए थे। इस मौके पर विष्णुपद मंदिर प्रबंधकारिणी समिति के अध्यक्ष शंभू लाल बिट्ठल ने कहा कि बिहार के राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर के द्वारा पितरों की मोक्ष की प्राप्ति के लिए पिंडदान किया गया है। स्थानीय...
गया: बिहार के राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर ने बुधवार को विष्णुपद मंदिर के प्रांगण में पितरों के मोक्ष की कामना को लेकर पिंडदान किया। राज्यपाल आर्लेकर ने पूरे धार्मिक अनुष्ठान के साथ पिंडदान कर्मकांड की प्रक्रिया को संपन्न किया। साथ ही उन्होंने विष्णुपद मंदिर के गर्भगृह में पिंड को अर्पित किया।
इस दौरान सुरक्षा को लेकर कड़े प्रबंध किए गए थे। इस मौके पर विष्णुपद मंदिर प्रबंधकारिणी समिति के अध्यक्ष शंभू लाल बिट्ठल ने कहा कि बिहार के राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर के द्वारा पितरों की मोक्ष की प्राप्ति के लिए पिंडदान किया गया है। स्थानीय पुरोहित बचु भाई चौधरी के द्वारा पिंडदान कर्मकांड की प्रक्रिया को संपन्न कराया गया है। उन्होंने कहा कि पूर्व में भी राज्यपाल दो बार पिंडदान कर्मकांड कर चुके हैं।
पितरों के निमित यह प्रक्रिया संपन्न कराई गई है। पितरों को मोक्ष की प्राप्ति हो, इसी कामना के साथ पिंडदान कर्मकांड संपन्न हुआ है। उन्होंने कहा कि इस दौरान मंदिर समिति के द्वारा उनका स्वागत भी किया गया। पूरे धार्मिक विधि-विधान एवं अनुष्ठान के साथ पिंडदान कर्मकांड की प्रक्रिया संपन्न की गई है।