Edited By Swati Sharma, Updated: 01 Feb, 2023 11:58 AM
#Biharnews #FoodPoisoning #Chhapra #insecticidedrugs #ChhapraFoodPoisoning
सारण जिले के पानापुर थाना क्षेत्र के कोंध भगवानपुर खिड़ी टोला में सैकड़ों लोग फूड पॉइजनिंग के शिकार हो गए। एक भोज में खाना खाने के बाद लोग बीमार पड़ने लगे। मटकोर में लोगों...
छपराः सारण जिले के पानापुर थाना क्षेत्र के कोंध भगवानपुर खिड़ी टोला में सैकड़ों लोग फूड पॉइजनिंग के शिकार हो गए। एक भोज में खाना खाने के बाद लोग बीमार पड़ने लगे। मटकोर में लोगों ने चावल, दाल और सब्जी खाई थी। रात में खाना खाने के बाद सुबह कुछ लोगों को पेट-दर्द और उल्टी होने लगी। देखते ही देखते पीड़ितों की संख्या बढ़ने लगी। इसके बाद हड़कंप मच गया।