Edited By Swati Sharma, Updated: 16 Jun, 2023 06:27 PM

बिहार के आरा जिले में (Ara News) एक बार फिर तेज रफ्तार का ( Road Accident) कहर देखने को मिला है। यहां पर एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने बाइक सवार पिता-पुत्र को रौंद दिया। इस हादसे में दोनों की मौत हो गई। वहीं, घटना के बाद पीड़ित परिवार में मातम पसर गया।
आरा: बिहार के आरा जिले में (Ara News) एक बार फिर तेज रफ्तार का ( Road Accident) कहर देखने को मिला है। यहां पर एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने बाइक सवार पिता-पुत्र को रौंद दिया। इस हादसे में दोनों की मौत हो गई। वहीं, घटना के बाद पीड़ित परिवार में मातम पसर गया।
बाइक सवार पिता-पुत्र को ट्रैक्टर ने मारी टक्कर
जानकारी के मुताबिक, घटना नवादा थाना क्षेत्र के चंदवा मोड़ के पास की है। मृतकों की पहचान बड़हरा थाना क्षेत्र के चातर गांव निवासी शिव रतन प्रसाद (48) और उनके पुत्र आकाश कुमार (27) के रूप में हुई है। घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि शुक्रवार की सुबह शिव रतन प्रसाद और उनका बेटा आकाश कुमार किसी काम को लेकर बक्सर जिले के प्रताप सागर गांव में गए हुए थे। जब वह वहां से वापस लोट रहे थे। इसी बीच चंदवा मोड़ के पास सामने से आ रहे ट्रैक्टर ने बाइक सवार पिता-पुत्र को कुचल दिया। इस हादसे में घटनास्थल पर ही पिता की मौत हो गई, जबकि बेटा गंभीर रूप से घायल हो गया।
घर का इकलौता बेटा था आकाश
वहीं इसके बाद घायल को आरा सदर अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसकी हालत को चिंताजनक देखते हुए पटना रेफर कर दिया गया, लेकिन पटना जाने के दौरान उसने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। इधर, घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शवों को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इसके अतिरिक्त पुलिस मामले की जांच कर रही है। घटना के बाद पीड़ित परिवार में मातम पसर गया। मृतक के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। बताया जा रहा है कि आकाश घर का इकलौता बेटा था।