Edited By Harman, Updated: 07 May, 2025 02:22 PM

बिहार के सहरसा में एक दर्दनाक हादसा हो गया। दरअसल यहां सरिया से लदा ट्रैक्टर पलटने से एक मजदूर की मौत हो गई है।
Saharsa Road Accident: बिहार के सहरसा में एक दर्दनाक हादसा हो गया। दरअसल यहां सरिया से लदा ट्रैक्टर पलटने से एक मजदूर की मौत हो गई है।
मिली जानकारी के अनुसार, यह घटना सिमरीबख्तियारपुर थाना क्षेत्र में रायपुर-हुसैनचक के पास घटित हुई है। मृतक मजदूर की पहचान जनार्दन राम के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि सरिया से लदा ट्रैक्टर तेज रफ्तार से आ रहा था जिस कारण चालक का संतुलन बिगड़ गया और ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर एक 20 फीट गहरे गड्ढे में पलट गया। वहीं इस हादसे में ट्रैक्टर पर सवार मजदूर की दबने से मौत हो गई और चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। वहीं घायल चालक को अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया।
इधर घटना की सूचना पर तुरंत पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए सहरसा सदर अस्पताल भेज दिया। साथ ही ट्रैक्टर को जब्त कर लिया है। फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है।