Edited By Nitika, Updated: 01 May, 2023 01:20 PM

बिहार में 1994 में आईएएस जी कृष्णाया की हत्या के मामले में सुप्रीम कोर्ट सुनवाई को तैयार हो गया है। वहीं अब सुप्रीम कोर्ट के द्वारा 8 मई को मामले की सुनवाई की जाएगी।
नई दिल्ली/पटनाः बिहार में 1994 में आईएएस जी कृष्णाया की हत्या के मामले में सुप्रीम कोर्ट सुनवाई को तैयार हो गया है। वहीं अब सुप्रीम कोर्ट के द्वारा 8 मई को मामले की सुनवाई की जाएगी। दरअसल, आनंद मोहन सिंह एक युवा आईएएस अधिकारी और तत्कालीन जिलाधिकारी जी कृष्णैया की हत्या के मामले में आजीवन कारावास की सजा काट रहे थे।
पूर्व सांसद आनंद मोहन की रिहाई को लेकर आईएएस जी कृष्णैया की पत्नी ने सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी थी। साथ ही सीजेआई के सामने जल्द सुनवाई की मांग उठाई थी। आईएएस जी कृष्णैया की पत्नी उमा ने बिहार सरकार के नियमों के बदलाव के नोटिफिकेशन को भी रद्द करने की मांग की है। उन्होंने आनंद मोहन को फिर से जेल भेजने की मांग भी की है।
बता दें कि पूर्व सांसद और बाहुबली आनंद मोहन को 27 अप्रैल को सुबह 4.30 बजे जेल से रिहा कर दिया गया था। इसके बाद से बिहार सरकार को जेल नियमावली में बदलाव करने और गैंगस्टर से राजनेता बने आनंद मोहन की रिहाई का रास्ता साफ करने के लिए आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है।