खेलो इंडिया 2025 में चमकी 8 साल की टेबल टेनिस खिलाड़ी, बिना प्रो ट्रेनिंग के बनीं स्टेट चैंपियन

Edited By Ramanjot, Updated: 08 May, 2025 05:55 PM

nilanjana sharma table tennis playe

खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2025 में हिस्सा ले रहे तकरीबन 6000 एथलीटों के बीच एक 8 वर्षीया टेबल टेनिस खिलाड़ी भी है और बिहार निवासी यह एथलीट-निलांजना शर्मा- कम उम्र के बावजूद अपनी प्रतिभा से सबको प्रभावित कर रही हैं।

राजगीर: खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2025 में हिस्सा ले रहे तकरीबन 6000 एथलीटों के बीच एक 8 वर्षीया टेबल टेनिस खिलाड़ी भी है और बिहार निवासी यह एथलीट-निलांजना शर्मा- कम उम्र के बावजूद अपनी प्रतिभा से सबको प्रभावित कर रही हैं। खेलो इंडिया यूथ गेम्स में हिस्सा लेकर निलांजना उत्साहित है क्योंकि इसने उसे अपनी प्रतिभा को परखने का शानदार मौका प्रदान किया है।

निलांजना बिहार के मुज्ज़फ़रपुर की निवासी हैं और पहली बार खेलो इंडिया में भाग ले रहीं हैं । निलांजना को उनके पिता और पूर्व फुटबॉल खिलाड़ी निरंजन कुमार शर्मा ने ट्रेन किया है, जो मुजफ्फरपुर के डीएवी पब्लिक स्कूल में स्पोर्ट्स टीचर हैं। 

निलांजना ने अपनी ट्रेनिंग 3 साल की उम्र में शुरू की थी। उनके पिता ने साई मीडिया को बताया, "हम चाहते थे कि निलांजना लॉन टेनिस सीखे, लेकिन सुविधाओं की कमी के कारण हमने विचार छोड़ दिया। लेकिन जब मैंने देखा कि उसे टेबल टेनिस में रुचि है, तो उसे इस खेल के लिए ट्रेन करना शुरू किया।और आज भी निलांजना को मैं ही ट्रेन करता हूँ। आज तक उसने कहीं और से किसी भी तरह की प्रोफेशनल ट्रेनिंग नहीं ली है। यह बस उसका खेल के प्रति पैशन और प्यार है जिससे वो आगे बढ़ रही है।"

PunjabKesari

निलांजना ने अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है और बिहार स्टेट चैंपियनशिप में साल 2022 में अंडर-11 श्रेणी में प्रथम स्थान हासिल किया। इसके बाद उन्होंने 2022 में आयोजित अंडर-13 श्रेणी में द्वितीय स्थान हासि किया और फिर उसी साल अंडर-15 श्रेणी में द्वितीय स्थान पाया। 

अगले साल निलांजना ने अंडर-11 श्रेणी में प्रथम स्थान पाया और फिर 2024 में अंडर-11 श्रेणी में प्रथम स्थान, अंडर-13 श्रेणी में प्रथम स्थान और अंडर-15 श्रेणी में द्वितीय स्थान हासिल किया। 
खेलो इंडिया में हिस्सा ले रही बिहार टेबल टेनिस टीम के कोच राहुल कुमार ने पुष्टि की, " निलांजना शर्मा खेलो इंडिया 2025 में भाग लेने वाली सबसे युवा एथलीट हैं।"

जब नन्ही निलांजना से उनके लक्ष्य के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने कहा, "मैं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत का प्रतिनिधित्व करके , अपने माता-पिता को ‘प्राउड फील’ कराना चाहती हूं।"

निलांजना की कहानी यह साबित करती है कि प्रतिभा और मेहनत के साथ, कोई भी लक्ष्य हासिल किया जा सकता है। खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2025 में उनकी भागीदारी न केवल बिहार के लिए बल्कि पूरे देश के लिए गर्व का विषय है और बताता है की खेलो इंडिया का मंच भारत के हर कोने से प्रतिभाओं को आगे आने का मौका देता है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!