बिहार में मौसम का डबल अटैक: एक तरफ लू! दूसरी ओर आंधी-तूफान का कहर,जानिए अपने जिले का हाल

Edited By Ramanjot, Updated: 16 May, 2025 07:28 AM

imd bihar forecast today

बिहार में मौसम ने एक बार फिर करवट ली है। एक ओर राज्य के कई जिले प्रचंड गर्मी की चपेट में हैं, वहीं दूसरी ओर पूर्वी और सीमावर्ती जिलों में आंधी-बारिश की आशंका जताई गई है।

IMD Bihar Forecast: बिहार में मौसम ने एक बार फिर करवट ली है। एक ओर राज्य के कई जिले प्रचंड गर्मी की चपेट में हैं, वहीं दूसरी ओर पूर्वी और सीमावर्ती जिलों में आंधी-बारिश की आशंका जताई गई है। शुक्रवार को India Meteorological Department (IMD) ने प्रदेश में Heatwave Alert के साथ-साथ Rainfall and Thunderstorm Warning भी जारी की है।

24 जिलों में गर्मी का कहर, येलो अलर्ट जारी

राज्य के 24 जिलों में तेज धूप और झुलसाने वाली गर्मी लोगों की मुश्किलें बढ़ा रही है। मौसम विभाग के मुताबिक, इन इलाकों में अधिकतम तापमान सामान्य से 3 से 4 डिग्री अधिक दर्ज किया जा सकता है। कई स्थानों पर temperature 42°C to 44°C तक पहुंचने की आशंका है। बीते 24 घंटे में रोहतास में 43.6°C और गया में 43.1°C तापमान दर्ज किया गया, जो इस सीजन का अब तक का सबसे ऊंचा स्तर है।

इन जिलों में 40 डिग्री के पार पारा

पटना, शेखपुरा, औरंगाबाद, भोजपुर, नालंदा और वैशाली जैसे जिलों में Severe Heat Conditions का असर देखने को मिल रहा है। दोपहर के समय सड़कें सुनसान हो रही हैं और Heatstroke Risk बढ़ गया है।

14 जिलों में तेज आंधी और बारिश की चेतावनी

राज्य के उत्तर-पूर्वी और सीमावर्ती 14 जिलों में मौसम ने दूसरी करवट ली है। 17 और 18 मई को पश्चिमी चंपारण, पूर्वी चंपारण, सीतामढ़ी, शिवहर, मधुबनी, सुपौल, अररिया, किशनगंज, पूर्णिया, कटिहार, भागलपुर और बांका में Thunderstorm with Lightning and Gusty Winds की संभावना जताई गई है। इन जिलों में हवाएं 50-60 km/h की रफ्तार से चल सकती हैं। इसको लेकर Orange Alert जारी किया गया है।

इन जिलों में येलो अलर्ट

गोपालगंज, सिवान, सारण, मुजफ्फरपुर, दरभंगा, वैशाली, समस्तीपुर, सहरसा, मधेपुरा, खगड़िया, मुंगेर और जमुई जिलों में Yellow Alert लागू किया गया है। इन इलाकों में भी मौसम के अचानक बदलने की आशंका है।

लोगों को दी गई सतर्कता की सलाह

मौसम विभाग ने नागरिकों से अपील की है कि वे हीटवेव प्रभावित क्षेत्रों में Avoid Sun Exposure करें और Stay Hydrated रहें। वहीं, जहां आंधी-बारिश की संभावना है, वहां Stay Indoors during Thunderstorm और बिजली से बचाव के लिए सावधानी बरतने की सलाह दी गई है। किसानों को भी सुझाव दिया गया है कि वे Crop Harvesting and Storage में पूरी सतर्कता बरतें।

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!