Edited By Ramanjot, Updated: 24 Aug, 2023 02:23 PM

जानकारी के अनुसार, थानाध्यक्ष आनंद कुमार गुप्ता ने हमीदनगर गांव में रेप के मामले में आरोपित का नाम हटाने को लेकर पैसों की मांग की थी, जिसकी शिकायत युवक ने निगरानी विभाग में की। जब निगरानी की टीम ने जांच की तो मामला की सही पाया गया। इसके बाद टीम...
औरंगाबाद: बिहार राज्य सर्तकता अन्वेषण ब्यूरो ने गुरूवार को औरंगाबाद जिले के उपहारा थाना के थानाध्यक्ष आनंद कुमार गुप्ता को 20 हजार रूपए रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार कर लिया। रिश्वत पैसों को जब्त कर टीम उन्हें अपने साथ पटना ले गई है। वहीं थानाध्यक्ष की गिरफ्तारी की खबर से हड़कंप मच गया।
जानकारी के अनुसार, थानाध्यक्ष आनंद कुमार गुप्ता ने हमीदनगर गांव में रेप के मामले में आरोपित का नाम हटाने को लेकर पैसों की मांग की थी, जिसकी शिकायत युवक ने निगरानी विभाग में की। जब निगरानी की टीम ने जांच की तो मामला की सही पाया गया। इसके बाद टीम गुरुवार की सुबह सादे लिबास में उपहारा थाना पहुंच गई।
थानाध्यक्ष को गिरफ्तार कर पटना ले गई निगरानी टीम
थाना परिसर में थानाध्यक्ष आनंद कुमार गुप्ता एक व्यक्ति से 20 हजार रुपए रिश्वत ले रहा था तभी उसे रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया गया। निगरानी की टीम गिरफ्तार थानाध्यक्ष को पटना ले गई है, जहां उससे पूछताछ की जा रही है। औरंगाबाद की एसपी स्वप्ना गौतम मेश्राम ने कहा कि जांच के बाद कार्रवाई की जागी।