Edited By Swati Sharma, Updated: 20 Jul, 2023 01:06 PM

जदयू के प्रदेश प्रवक्ता नीरज कुमार ने मणिपुर हिंसक घटना को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा से सवाल किया है। उन्होंने कहा यह जदयू कि ओर से सवाल है कि आखिर मणिपुर में हिंसा जारी थी तो भाजपा क्यों चुप थी? और जब मानसून सत्र शुरू हो रहा है तब...
पटनाः जदयू के प्रदेश प्रवक्ता नीरज कुमार ने मणिपुर हिंसक घटना को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा से सवाल किया है। उन्होंने कहा यह जदयू कि ओर से सवाल है कि आखिर मणिपुर में हिंसा जारी थी तो भाजपा क्यों चुप थी? और जब मानसून सत्र शुरू हो रहा है तब इनको इसका ख्याल आया हैं। इस हिंसक वारदात में डेढ़ सौ से अधिक हिंदू मारे गए हैं और महिलाओं के साथ दुर्व्यवहार हो रहा हैं।
"BJP ने कई विलोपित पार्टियों को एनडीए में शामिल कराने का किया फर्जी दावा"
जदयू के प्रदेश प्रवक्ता ने बीते 18 जुलाई को दिल्ली में आयोजित एनडीए की बैठक में शामिल होने वाले दलों को लेकर भी सवाल उठाया और कहा कि भाजपा ने कई विलोपित पार्टियों को भी एनडीए में शामिल कराने का फर्जी दावा किया है। उन्होंने एक लिस्ट पत्रकारों को दिखाते हुए कहा कि यह सारी पार्टियां विलोपित हो चुकी हैं या अस्तित्व में नहीं हैं। उसे भी एनडीए अपना हिस्सा बता कर अपनी संख्या बड़ी बता रही हैं।
"प्रधानमंत्री इंडिया के लिए वोट मांग रहे"
वहीं, नीरज कुमार ने एक वीडियो दिखाया, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वोट फॉर इंडिया का नारा लगा रहे हैं। नीरज कुमार का कहना है कि विपक्षी एकता का नया नाम इंडिया है और प्रधानमंत्री इंडिया के लिए वोट मांग रहे हैं।