BPSC पेपर लीक कांड का मास्टरमाइंड निकला JDU का नेता, RLSP का संगठन सचिव भी रह चुका है शक्ति कुमार

Edited By Ramanjot, Updated: 25 Jun, 2022 04:14 PM

jdu leader turns out to be the mind of bpsc paper leak scandal

शक्ति कुमार रालोसपा का संगठन सचिव भी रह चुका है और सीएए एनआरसी के खिलाफ आंदोलन में भी शामिल हो चुका है। बता दें कि सीएए एनआरसी के खिलाफ गया के शांति बाग में प्रदर्शन हुआ था, शक्ति कुमार के साथ उपेंद्र कुशवाहा भी मौजूद रहे थे।

पटनाः बिहार पब्लिक सर्विस कमीशन (BPSC 2022) पेपर लीक कांड में बड़ी खबर सामने आई है। दरअसल, पेपर लीक कांड का मास्टर माइंड शक्ति कुमार जदयू का नेता निकला है। इतना ही नहीं, शक्ति कुमार रालोसपा का संगठन सचिव भी रह चुका है और सीएए एनआरसी के खिलाफ आंदोलन में भी शामिल हो चुका है। बता दें कि सीएए एनआरसी के खिलाफ गया के शांति बाग में प्रदर्शन हुआ था, शक्ति कुमार के साथ उपेंद्र कुशवाहा भी मौजूद रहे थे।

PunjabKesari

बता दें कि आर्थिक अपराध इकाई द्वारा गठित SIT की टीम ने शुक्रवार को डेल्हा स्थित रामशरण सिंह इवनिंग कॉलेज के केंद्राधीक्षक शक्ति कुमार को गिरफ्तार किया था। शक्ति कुमार ने BPSC 67वीं संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा प्रश्नपत्र के C सेट को मोबाइल एप के जरिए स्कैन कर कपिलदेव नामक व्यक्ति को व्हाट्सएप के माध्यम से भेजा था और प्रश्नपत्र लीक किया था। वहीं आर्थिक अपराध इकाई की टीम अबतक 15 लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!