Edited By Swati Sharma, Updated: 23 Jul, 2024 02:11 PM

केंद्र सरकार ने मंगलवार को बिहार में विभिन्न सड़क परियोजनाओं के लिए 26 हजार करोड़ रुपए आवंटित किए हैं। वहीं, इस पर जनता दल यूनाइटेड के प्रदेश प्रवक्ता नीरज कुमार ने अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। नीरज कुमार ने कहा कि जनता दल यूनाइटेड का प्रस्ताव था...
पटना(अभिषेक कुमार सिंह): केंद्र सरकार ने मंगलवार को बिहार में विभिन्न सड़क परियोजनाओं के लिए 26 हजार करोड़ रुपए आवंटित किए हैं। वहीं, इस पर जनता दल यूनाइटेड के प्रदेश प्रवक्ता नीरज कुमार ने अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की है।
"इससे बिहार का होगा विकास"
नीरज कुमार ने कहा कि जनता दल यूनाइटेड का प्रस्ताव था कि या तो बिहार को विशेष राज्य का दर्जा मिले या विशेष पैकेज का, जिसमें केंद्र सरकार ने 26, 000 करोड़ रुपए का ऐलान केवल सड़क निर्माण के लिए किया है। यह सराहनीय कदम है। हमारी उम्मीद बरकरार है। अभी और इंतजार कीजिए। उन्होंने कहा कि विशेष पैकेज या विशेष सहायता के तहत बिहार को जो भी सौगात मिल रहे हैं, उससे बिहार का विकास होगा। लेकिन इस पर जो राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव बयान दे रहे हैं, वह राजनीति से प्रेरित है।
प्रदेश प्रवक्ता ने कहा कि अगर ऐसा ही था तो लालू यादव ने झारखंड के अलग होने से पहले बिहार को विशेष राज्य का दर्जा की मांग क्यों नहीं किया था। नीरज कुमार ने केंद्र सरकार के इस पहल की सराहना की है।