JDU ने पूरे बिहार में निकाला जुलूस, लोगों से कहा- BJP की सांप्रदायिकता की राजनीति से रहें सावधान

Edited By Ramanjot, Updated: 27 Sep, 2022 05:30 PM

jdu took out procession across bihar

उपेंद्र कुशवाहा ने इस अवसर पर संवाददाताओं से कहा कि हमारे इस मार्च का उद्देश्य लोगों को भाजपा की साजिश के प्रति आगाह करना है। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा ने सांप्रदायिक विभाजन के लिए एक योजना तैयार की है ताकि आबादी का एक बड़ा वर्ग इसके पक्ष में हो...

पटनाः बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पार्टी जनता दल (यूनाइटेड) ने मंगलवार को जुलूस निकाला और लोगों से भाजपा की सांप्रदायिकता की कथित राजनीति से सावधान रहने का आग्रह किया। बिहार की राजधानी पटना में जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह और पार्टी संसदीय बोर्ड के प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा ने जदयू के इस सतर्कता एवं जागरूकता मार्च में भाग लिया। 

हमारा उद्देश्य लोगों को BJP के प्रति आगाह करनाः कुशवाहा
उपेंद्र कुशवाहा ने इस अवसर पर संवाददाताओं से कहा कि हमारे इस मार्च का उद्देश्य लोगों को भाजपा की साजिश के प्रति आगाह करना है। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा ने सांप्रदायिक विभाजन के लिए एक योजना तैयार की है ताकि आबादी का एक बड़ा वर्ग इसके पक्ष में हो जाए और कुछ भी कल्याणकारी कार्य किए बिना उसे सत्ता में बनाए रखने में मदद करे। मार्च की शुरुआत पटना उच्च न्यायालय परिसर के पास स्थापित बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर श्रद्धांजलि देने के साथ हुई, जहां से जदयू के हजारों कार्यकर्ता लगभग दो किलोमीटर दूर ऐतिहासिक गांधी मैदान तक गए। जदयू के कार्यकर्ताओं ने कहा कि नीतीश कुमार का कोई विकल्प नहीं है और वह पूरे विपक्ष की धुरी हैं। 

विपक्षी एकता बनाने की कोशिश कर रहे हैं नीतीश 
उल्लेखनीय है कि इस आशंका के बीच कि भगवा पार्टी जदयू को विभाजित करने की कोशिश कर रही है, नीतीश कुमार ने करीब दो महीने पूर्व भाजपा के साथ गठबंधन तोड़ लिया था। वहीं भाजपा नीतीश पर अपनी महत्वाकांक्षाओं को साकार करने के लिए 2020 के विधानसभा चुनाव के जनादेश के साथ ‘‘विश्वासघात'' करने का आरोप लगा रही है। खुद को प्रधानमंत्री पद की दौड़ से बाहर बताने वाले कुमार का मानना है कि 2024 के लोकसभा चुनावों में भाजपा को हरा सकते हैं, भाजपा से नाता तोड़ने के बाद से वह विपक्षी एकता बनाने की कोशिश कर रहे हैं।

कांग्रेस नेता सोनिया गांधी के साथ दो दिन पहले उनकी बैठक पर राज्य के भाजपा नेताओं ने कटाक्ष करते हुए कहा था कि नीतीश और उनके साथ गए राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद को मात्र 20 मिनट में निपटा कर कमरे से बाहर कर दिया, न इनके साथ फोटो खिंचवाई और न ही उन्हें दरवाजे तक आकर विदा करने के लायक समझा। भाजपा नेताओं के बयानों पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कुशवाहा ने कहा कि भाजपा दूसरों को तस्वीरें जारी करने का आदेश नहीं दे सकती। नीतीश कुमार का सामना करने और सत्ता खोने के बारे में सोचकर हताशा में वे इस तरह की बातें कर रहे हैं। पटना स्थित जदयू राज्य मुख्यालय के अनुसार बिहार के सभी 38 जिलों में इसी तरह के मार्च निकाले गए।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!