'जीविका दीदियों' को मेडिकल कॉलेजों-अस्पतालों में किया जाएगा नियुक्त, रोजगार के अवसर होंगे सृजित

Edited By Swati Sharma, Updated: 28 Jan, 2023 11:02 AM

jeevika didis will be appointed in all government medical colleges and hospitals

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार(Chief Minister Nitish Kumar)  की अध्यक्षता में हुई मंत्रिमंडल की बैठक में इस आशय का निर्णय लिया गया। यह प्रस्ताव राज्य के स्वास्थ्य विभाग द्वारा मंत्रिपरिषद के समक्ष लाया गया था।अतिरिक्त मुख्य सचिव (कैबिनेट सचिवालय) एस...

पटना: बिहार सरकार ने एक ग्रामीण आजीविका परियोजना के तहत स्वयं सहायता समूहों (एसएचजी) से जुड़ी महिलाओं 'जीविका दीदियों' को सभी राजकीय मेडिकल कॉलेजों और अस्पतालों में नियुक्त करने का फैसला किया है। ये महिलाएं रोगियों को साफ-सफाई संबंधी सेवाएं प्रदान करेंगी।

यह भी पढ़ेंः-Patna News: सरस्वती पूजा विसर्जन जुलूस यात्रा के दौरान फायरिंग, एक छात्र की मौत

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार(Chief Minister Nitish Kumar)  की अध्यक्षता में हुई मंत्रिमंडल की बैठक में इस आशय का निर्णय लिया गया। यह प्रस्ताव राज्य के स्वास्थ्य विभाग द्वारा मंत्रिपरिषद के समक्ष लाया गया था।अतिरिक्त मुख्य सचिव (कैबिनेट सचिवालय) एस सिद्धार्थ ने बैठक के बाद संवाददाताओं से कहा, ‘‘ इससे 'जीविका दीदियों' के लिए रोजगार के अवसर सृजित होंगे। उन्हें इन सेवाओं के लिए उचित भुगतान किया जाएगा।’’

बिहार कैबिनेट की बैठक में 21 एजेंडों पर लगी मुहर
बता दें कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में शुक्रवार को बिहार कैबिनेट की बैठक (Bihar Cabinet Meeting) संपन्न हुई। इस बैठक में नीतीश सरकार के द्वारा 21 एजेंडों को मंजूरी दी गई। इन एजेंडों में एक बड़ा फैसला बिहार सर

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!