Edited By Ramanjot, Updated: 12 Oct, 2024 04:04 PM
#AkhileshYadav #NitishKumar #JPJayanti #JPAndolan #JayPrakashNarayanJayanti #UP #BiharPolitics
समाजवादी चिंतक और महान स्वतंत्रता सेनानी लोक नारायण जय प्रकाश(Narayan Jaiprakash) की जयंती पर सियासत शुरू हो गई है। बता दें कि, UP सरकार...
पटनाः समाजवादी चिंतक और महान स्वतंत्रता सेनानी लोक नारायण जय प्रकाश(Narayan Jaiprakash) की जयंती पर सियासत शुरू हो गई है। बता दें कि, UP सरकार ने JPNIC भवन में अखिलेश यादव ( Akhilesh Yadav ) को जाने से रोका। इसपर अखिलेश यादव ने योगी सरकार को निशाने पर लेते हुए कहा कि, भाजपा ने हर अच्छा काम रोका है। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ( CM Nitish Kumar ) जय प्रकाश नारायण आंदोलन ( JP Andolan ) से निकले हैं, नीतीश कुमार के लिए उस सरकार से समर्थन वापस लेने का मौका है, जो समाजवादियों को जय प्रकाश नारायण की जयंती पर श्रद्धांजलि देने की अनुमति नहीं दे रही है। वहीं अखिलेश के इस बयान पर केसी त्यागी का जवाब भी सामने आया है, देखें वीडियो....