Sanjay Sarawagi: "केंद्रीय नेतृत्व ने बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है, उस पर खरे उतरने का प्रयास करूंगा", बिहार BJP अध्यक्ष बनने पर बोले संजय सरावगी

Edited By Swati Sharma, Updated: 16 Dec, 2025 12:18 PM

know what sanjay saraogi said on becoming the bihar bjp president

Bihar BJP New President Sanjay Sarawagi: दरभंगा सदर के छठी बार विधायक बने बिहार सरकार के पूर्व मंत्री संजय सरावगी (Sanjay Sarawagi) ने भारतीय जनता पार्टी (BJP) के प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद कहा कि केंद्रीय नेतृत्व ने उन्हें बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है...

Bihar BJP New President Sanjay Sarawagi: दरभंगा सदर के छठी बार विधायक बने बिहार सरकार के पूर्व मंत्री संजय सरावगी (Sanjay Sarawagi) ने भारतीय जनता पार्टी (BJP) के प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद कहा कि केंद्रीय नेतृत्व ने उन्हें बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है और वह उस विश्वास पर खरे उतरने का हरसंभव प्रयास करेंगे।

बिहार भाजपा के अध्यक्ष के रूप में उनके नाम की घोषणा के बाद सरावगी दरभंगा के ऐतिहासिक सिद्ध पीठ माता के स्थान श्यामा माई मंदिर पहुंचे और दर्शन पूजन कर आशीर्वाद लिया। संजय सरावगी ने माता के दर्शन के बाद संवाददाताओं से कहा कि प्रदेश अध्यक्ष बनाए जाने की घोषणा के बाद वह अपने पैतृक शहर दरभंगा पहुंचे और मां श्यामा माई के दरबार में हाजिरी लगाई। उन्होंने कहा कि यहीं से उन्हें शक्ति मिलती है और मां के आशीर्वाद से ही उन्हें लगातार छठी बार जनता की सेवा करने का अवसर मिला है। उन्होंने पार्टी नेतृत्व का आभार जताते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दूरदर्शी सोच को धरातल पर उतारना उनकी प्राथमिकता होगी। साथ ही उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) को मिली प्रचंड जीत के बाद सभी सहयोगी दलों के साथ समन्वय स्थापित करते हुए भाजपा संगठन को और मजबूत करने का क्रम उनके कार्यकाल में भी जारी रहेगा।

यह सिर्फ भाजपा में ही संभव- Sanjay Sarawagi

सरावगी ने इस अवसर पर नितिन नबीन को राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष बनने पर बधाई देते हुए कहा कि यह सिर्फ भाजपा में ही संभव है कि छोटे से छोटे कार्यकर्ता को भी बड़े दायित्व और सम्मान के लायक समझा जाता है। सरावगी के भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बनने पर दरभंगा जिले के कार्यकर्ताओं में खुशी का संचार हो गया है और बड़ी संख्या में संगठन से जुड़े लोग उनके आवास पर पहुंच कर मुलाकात कर रहे हैं तथा बधाई दे रहे हैं। जैसे ही यह खबर दरभंगा पहुंची, उनके आवास पर सैकड़ों की संख्या में भाजपा कार्यकर्ता और समर्थक इकठ्ठा हो गए। कार्यकर्ताओं ने एक-दूसरे को गुलाल लगाया, लड्डू बांटे और जमकर पटाखे फोड़कर खुशी का इजहार किया।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!