लालू परिवार के बचाव में उतरे ललन सिंह, कहा- गर्भवती महिला और छोटे बच्चों के साथ निर्मम आचरण देश में पहली बार हुआ

Edited By Imran, Updated: 11 Mar, 2023 12:56 PM

lalan singh came to the rescue of lalu family

‘नौकरी के बदले जमीन' घोटाले के मामले में केस में प्रवर्तन निदेशालय पिछले दो दिन से लगातार लालू यादव के करीबियों पर छापेमारी कर रही है। जिसको लेकर महागठबंधन से बनी सरकार के सीएम नीतीश कुमार ने तो चुप्पी साध ली, लेकिन राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने...

बिहार: ‘नौकरी के बदले जमीन' घोटाले के मामले में केस में प्रवर्तन निदेशालय पिछले दो दिन से लगातार लालू यादव के करीबियों पर छापेमारी कर रही है। जिसको लेकर महागठबंधन से बनी सरकार के सीएम नीतीश कुमार ने तो चुप्पी साध ली, लेकिन राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने शनिवार को लालू यादव के सपोर्ट में काफी लंबा ट्वीट किया है। सीबीआई, ईडी और केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए जांच एजेंसियों को पालतू तोता कहा जो कि अपने मालिक के आदेश पर कुछ भी कर सकते हैं। कहा कि गर्भवती महिला और छोटे बच्चों को परेशान किया गया, ये देश में पहली बार हुआ है।

बता दें कि  ललन सिंह ने ट्वीट नें लिखा कि “नौकरी के बदले जमीन मामले में सीबीआई दो बार जांच कर साक्ष्य नहीं जुटा पाई, लेकिन 9 अगस्त 2022 के बाद अचानक दिव्यशक्ति से उनको साक्ष्य मिलने लग गया. लालू प्रसाद यादव और उनके परिजनों के यहां भारी छापेमारी हुई, खोदा पहाड़ निकली चुहिया। साक्ष्य नहीं भी मिलता तो साक्ष्य दिखाने के लिए पालतू तोतें कुछ भी कर सकते हैं। आगे लिखा कि गाय का सींग भैंस में और भैंस का सींग गाय में जोड़ रहे हैं।  अखबार कहता है- 'एके इंफोसिस्टम के कारण छापा डाला गया है' जिसका नौकरी से कोई लेना-देना नहीं है”

तेजस्वी यादव को आज होना है पेश
अधिकारियों ने बताया कि यादव को पहले 4 मार्च को पूछताछ के लिए बुलाया गया था, लेकिन वह सीबीआई अधिकारियों के समक्ष पेश नहीं हुए थे, जिसके बाद आज के लिए एक नई तारीख दी गई। उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के नेता को आज पूर्वाह्न पूछताछ के लिए पेश होने को कहा गया है, लेकिन वह अभी तक यहां सीबीआई मुख्यालय नहीं पहुंचे हैं।

ये है मामला 
संघीय एजेंसी ने हाल ही में राष्ट्रीय जनता दल (राजद) सुप्रीमो लालू प्रसाद और उनकी पत्नी राबड़ी देवी से क्रमश: दिल्ली और पटना में पूछताछ की थी। यह मामला रेलवे में कथित तौर पर नौकरी पाने के लिए लालू प्रसाद के परिवार को तोहफे में जमीन देने या जमीन बेचने से संबंधित है। यह मामला उस वक्त का है जब राजद प्रमुख 2004 से 2009 के बीच रेल मंत्री थे।


 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!