Mahashivratri Mehndi Design: "शिव की भक्ति अब मेहंदी में भी, बिहार में महाशिवरात्रि पर नई परंपरा शुरू"
Edited By Ramanjot, Updated: 23 Feb, 2025 12:24 PM

बिहार में इस साल महाशिवरात्रि का उत्सव और भी खास बन गया है। श्रद्धालु भगवान शिव की पूजा-अर्चना में जुटे हैं
Mahashivratri Mehndi Designs: बिहार में इस साल महाशिवरात्रि का उत्सव और भी खास बन गया है। श्रद्धालु भगवान शिव की पूजा-अर्चना में जुटे हैं, वहीं महिलाओं और युवतियों में महाशिवरात्रि स्पेशल मेहंदी डिजाइन का नया चलन तेजी से लोकप्रिय हो रहा है।
पटना, मुजफ्फरपुर, भागलपुर समेत कई जिलों में मेहंदी कलाकारों ने महाशिवरात्रि के लिए खास डिजाइनों की पेशकश की है।

मेहंदी आर्टिस्ट रानी कुमारी बताती हैं, "इस बार महिलाओं की खास मांग है कि उनकी मेहंदी में शिव के प्रतीक दिखें, जिससे उनकी भक्ति झलके।"

बिहार में महाशिवरात्रि के इस अनोखे चलन ने श्रद्धा और कला को एक नई पहचान दी है। इससे मेहंदी कला को भी बढ़ावा मिल रहा है और भक्तों का यह उत्साह त्योहार को और भी खास बना रहा है।
