Edited By Ramanjot, Updated: 25 May, 2025 02:31 PM

प्रभाकर मिश्र ने शनिवार को प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि झूठे वादे करना तेजस्वी यादव की आदत बन गई है। उन्होंने कहा कि बिहार की जनता भी अब इस बात को समझ चुकी है कि ये सिर्फ वादे हैं, जिसे तेजस्वी यादव कभी पूरा नहीं कर सकते। असल में तेजस्वी इस बात को...
Bihar Politics: बिहार भारतीय जनता पार्टी (BJP) प्रवक्ता प्रभाकर कुमार मिश्र ने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) पर हमला करते हुए कहा कि वह (यादव) झूठे वादे कर बिहार के लोगों को गुमराह कर रहे हैं।
"महागठबंधन की सरकार कभी बनेगी नहीं"
प्रभाकर मिश्र ने शनिवार को प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि झूठे वादे करना तेजस्वी यादव की आदत बन गई है। उन्होंने कहा कि बिहार की जनता भी अब इस बात को समझ चुकी है कि ये सिर्फ वादे हैं, जिसे तेजस्वी यादव कभी पूरा नहीं कर सकते। असल में तेजस्वी इस बात को अच्छी तरह जानते हैं कि महागठबंधन की सरकार तो कभी बनेगी नहीं, फिर वादे करने में द्ररिद्रता क्यों। इसलिए अनाप-शनाप वादे किए जा रहे हैं।
"ये सब सिर्फ वादे हैं, जो तेजस्वी कभी पूरा नहीं कर सकते"
भाजपा नेता ने कहा कि चाहे 100 प्रतिशत डोमिसाइल नीति लागू करने का वादा हो, माई-बहन मान योजना के तहत महिलाओं को प्रतिमाह 2500 रुपए देने का वादा या फिर बुजुर्गों को पेंशन के रूप में प्रतिमाह 1600 रुपए देने की बात। ये सब सिर्फ वादे हैं, जो तेजस्वी यादव कभी पूरा नहीं कर सकते।
"युवाओं को भ्रमित करने की सिर्फ एक चाल"
मिश्र ने कहा कि तेजस्वी यादव आज 100 फीसदी डोमिसाइल नीति लागू करने का वादा कर रहे हैं। यह युवाओं को भ्रमित करने की सिर्फ एक चाल है। उन्होंने कहा कि दूसरे प्रदेशों में अपनी प्रतिभा का परचम लहराने वाले बिहार के युवाओं को डोमिसाइल नीति लागू करने से क्या लाभ होगा, वे सिर्फ अपने प्रदेश में ही सिमट कर रह जाएंगे। यह यादव की संकीर्ण मानसिकता को दर्शाता है।