Edited By Swati Sharma, Updated: 30 Nov, 2022 02:29 PM

जीतन राम मांझी ने कहा कि मंगलवार को हमारी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और बिहार सरकार के मंत्री संतोष सुमन चुनाव प्रचार के लिए गए थे और आज हम जा रहे हैं। बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष चुनाव आयोग को लेकर बिहार सरकार पर सवाल उठा रहे हैं।
पटना (अभिषेक कुमार सिंह): बिहार में कुढ़नी विधानसभा उपचुनाव को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री और हम पार्टी के प्रमुख जीतन राम मांझी ने जीत का दावा किया है। मांझी ने कहा है कि वहां पर सभी समीकरण महागठबंधन के पक्ष में हैं और हम लोगों की स्थिति बहुत ही मजबूत हैं।
आज हम चुनाव प्रचार के लिए जाएंगेः मांझी
जीतन राम मांझी ने कहा कि मंगलवार को हमारी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और बिहार सरकार के मंत्री संतोष सुमन चुनाव प्रचार के लिए गए थे और आज हम जा रहे हैं। बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष चुनाव आयोग को लेकर बिहार सरकार पर सवाल उठा रहे हैं। इसको लेकर माझी ने पलटवार करते हुए कहा कि चुनाव आयोग एक निष्पक्ष संस्था है और निष्पक्षता के साथ चुनाव आयोग अपना काम कर रहा हैं।
लाखों पासी समाज के लोग करते हैं ताड़ी व्यवसायः पूर्व मुख्यमंत्री
वहीं ताड़ी पर बैन हटाने के लिए बीते मंगलवार को राजधानी पटना में पासी समाज के लोगों ने राजभवन मार्च निकाला था। राजभवन मार्च के दौरान गांधी मैदान के पास पासी समाज पर पुलिस ने जमकर लाठी बरसाई थी, जिसको लेकर पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने कहा है कि ताड़ी नेचुरल जूस है, इसे शराब की कैटेगरी में रखना ही नहीं चाहिए। इसमें लाखों पासी समाज के लोग अपना व्यवसाय करते हैं और इससे कोई कानून व्यवस्था पर भी सवाल खड़ा नहीं होता है।
ताड़ी को शराब की कैटेगरी में न रखें सरकारः मांझी
जीतन राम मांझी ने कहा कि यह हमारा व्यक्तिगत निर्णय है, लेकिन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जिस चीज को ठान लेते हैं, उसको करने में ही विश्वास रखते हैं। उन्होंने कहा कि मेरा मानना है कि ताड़ी को शराब की कैटेगरी में सरकार न रखें।