Edited By Nitika, Updated: 16 Aug, 2022 06:10 PM

जीतनराम मांझी ने जंगलराज पर हमला बोलते हुए कहा कि एक अणे मार्ग में पहले उन लोगों का शरण होता था, जो क्राइम करते थे, लेकिन नीतीश राज में यह सब नहीं होगा। नीतीश और तेजस्वी एक साथ चल रहे हैं तो बदनामी सहने की बात नहीं करेंगे, जब क्राइम होगा तो कार्रवाई...
पटनाः बिहार में नीतीश कैबिनेट के विस्तार के बाद मंत्रियों के बीच विभागों का बंटवारा कर दिया गया है। वहीं कैबिनेट के विस्तार के बाद पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी का बड़ा बयान सामने आया है।
जीतनराम मांझी ने जंगलराज पर हमला बोलते हुए कहा कि एक अणे मार्ग में पहले उन लोगों का शरण होता था, जो क्राइम करते थे, लेकिन नीतीश राज में यह सब नहीं होगा। नीतीश और तेजस्वी एक साथ चल रहे हैं तो बदनामी सहने की बात नहीं करेंगे, जब क्राइम होगा तो कार्रवाई भी होगी। साथ ही उन्होंने कहा कि बिहार में लॉ एंड ऑर्डर अब ठीक होगा क्योंकि नीतीश कुमार के नेतृत्व में महागठबंधन बेहतर काम करेगा।
पूर्व मुख्यमंत्री मांझी ने कहा कि नीतीश कुमार के नेतृत्व में स्थायित्व वाली सरकार बनी है। नीतीश कुमार बेरोजगारी दूर करने का काम करेंगे। हम लोग 2024 और 2025 को देखते हुए बिहार में बेहतर ढंग से काम करेंगे। साथ ही उन्होंने प्रधानमंत्री उम्मीदवार को लेकर कहा कि नीतीश कुमार प्रधानमंत्री बनेंगे या नहीं बनेंगे यह नीतीश कुमार पर निर्भर हैं, लेकिन पीएम पद के लिए वे बेहतर उम्मीदवार हैं।